मूक समाज के पथ प्रदर्शक बने बाबा साहेब : रूपेश कुमार

  • चारबाग डिपो पर मनाई गई डॉ अंबेडकर की जयंती  


लखनऊ। बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रांतीय अध्यक्ष एवं मजदूर संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रदेश मंत्री रूपेश कुमार, बिंदेश्वरी प्रसाद, वसीम सिद्धिकी, मो अजीम आदि कर्मचारीयों ने डॉ आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जीवनी का वर्णन किया गया एवं मिठाइयां बांटी गई।


कर्मचारी नेता रुपेश कुमार ने बाबा साहेब को याद करते हुए कहा कि मूक समाज को आवाज देकर नायक बने थे। रुपेश कुमार ने कहा कि एक सामान्य परिवार में जन्म लेकर सामाजिक विसंगतियों और कुरीतियों के खिलाफ लड़ते हुए समाज को एक नई प्रेरणा देना ही बाबा साहेब की महानता है। डॉ आंबेडकर ने अपने संघर्षों, बुद्धिमत्ता व सूझबूझ से इस महानता को प्राप्त किया था। उन्होंने भारत के संविधान सभा का नेतृत्व कर भारत को लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ दुनिया का सिरमौर बनाने का कार्य किया। बाबा साहब ने देश के संविधान में समता मूलक समाज की स्थापना का संकल्प समाहित किया। और गरीबों, शोषितों एवं मजलूम लोगों के पथ प्रदर्शक बने। आज पूरा समाज उन्हें अपना नायक मानता है।
इस अवसर पर तमाम लोग उपस्थित रहे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही