वोसाप संस्था द्वारा 2000 निर्धन नेत्र रागियों का कराया गया निशुल्क ऑपरेशन

संयुक्त राष्ट्र से मान्यता प्राप्त गैर लाभकारी संस्था वोसाप अमेरिका के संस्थापक अध्यक्ष प्रणव देसाई की प्रेरणा 2000 निर्धन नेत्र रोगियों के निशुल्क ऑपरेशन का लक्ष्य को पूरा करने के साथ ही शिविर का समापन समारोह दीन बंधु नेत्र चिकित्सालय में आयोजित किया गया। वोसाप के आर्थिक सहयोग से 4 मार्च से 31 मार्च तक चलने वाले शिविर में 7128 मरीजों का पंजीयन और परीक्षण किया गया। 3812 नेत्र रोगियों को रेफ़्रेक्शन कर अन्य समाधान दिया गया। दूर दूर से ग्रामीण अंचल से आये 2000 निर्धन नेत्र रोगियों का निशुल्क मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन सम्पन्न कराया गया।

कार्यक्रम का प्रारम्भ कल्याणम करोति के संस्थापक सदस्य विमल कुमार शर्मा और प्रिय तन्मय शर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि कर किया गया। आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉक्टर कृष्ण गोपाल (राष्ट्रीय स्वयं सेवक ) थे। एनडीआरआई करनाल हरियाणा से आये डॉक्टर आर सी उपाध्याय, एम्स नई दिल्ली के न्यूरो सर्जन डॉ शाश्वत मिश्रा, डॉ आशा शुक्ला एवं उमा आयुर्वेद से उमाशंकर, गौरी शंकर, नॉएडा से पधारे प्रख्यात प्लास्टिक सर्जन डॉ रवीन्द्र शर्मा, आशु शुक्ला सेवानिवृत आईजी सीआरपीएफ के साथ अन्य अतिथि उपस्थित रहे। विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप सूर्य प्रताप शाही ने कार्यक्रम में अनौपचारिक शिरकत की।

डॉ कृष्ण गोपाल ने कहा कि यदि प्रणव देसाई जी की भांति सभी अपने सामजिक दायित्वों के प्रति जिम्मेदारी समझें तो नेत्र रोगियों के लिए बहुत कुछ सार्थक किया जा सकता है। उन्होंने मोतियाबिंद से हुई हानि स्वरुप दृस्टिहीन हुए लोगों के बारे में आंकड़े प्रस्तुत किये। उन्होंने सभी से अपील की अपनी सामर्थ्य अनुसार श्री देसाई की तरह प्रत्येक वर्ष कुछ ऑपरेशन के लिए संस्था का सहयोग करना चाहिये।

वोसाप के अध्यक्ष प्रणव देसाई का इस शिविर आयोजित करने के लिए सभी अथितियों ने इस पुनीत कार्य के लिए उनका आभार ज्ञापित किया। नवम्बर माह में भी प्रणव देसाई  की सदप्रेरणा से 762 ऑपरेशन सम्पन्न हो चुके हैं। समापन समारोह में आये सभी लोगों ने वोसाप द्वारा श्रीधाम अयोध्या में की जा रही सेवा को वास्तव में अभूतपूर्व अनुकरणीय बताया।

4 मार्च को कमल नयन शास्त्री जी के मार्गदर्शन में सांसद अयोध्या लल्लू सिँह एवं अन्य विशिष्ट जनों द्वारा वोसाप द्वारा प्रायोजित इस शिविर का उद्घाटन किया गया था। इस शिविर का महापौर गिरीश पति त्रिपाठी, प्रख्यात समाजसेवी सुधीर भाई गोयल, संत भास्करानन्द एवं दादा जी दरबार के छोटे सरकार द्वारा समय समय पर अवलोकन किया गया था। कल्याणम करोति के सदस्य उमा दत्त मिश्रा ने आये हुए सभी अथितियों का स्वागत किया। चिकित्सालय के प्रबंधक डीएन मिश्रा चिकित्सालय की उपलब्धियों और वोसाप के शिविर पर प्रकाश डाला। सुरेश शर्मा ने मंच का संचालन किया। महामंत्री राष्ट्रगौरव शर्मा ने आये हुए सभी अथितियों और प्रणव देसाई एवं वोसाप की पूरी टीम का इस सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही