‘समाजिक समरसता में अधिवक्ताओ की भूमिका’ विषय पर गोष्ठी का आयोजन

  • दलितों के उत्थान के लिए आरक्षण लागू करने की वकालत की थी डॉ अम्बेडकर ने 


लखनऊ। अधिवक्ता परिषद उच्च न्यायालय इकाई ने शुक्रवार को उच्च न्यायालय लखनऊ में ‘समाजिक समरसता में अधिवक्ताओ की भूमिका’ विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें केन्द्र सरकार के डिप्टी सालीसिटर जनरल सूर्यभान पान्डे ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर दलितों के उत्थान के लिए दलितों और धार्मिक समुदायों के लिए आरक्षण लागू करने की वकालत की थी। 

श्री पान्डे ने कहा कि वर्ष 1923 में उन्होंने दलितों के बीच शिक्षा और सांस्कृति का प्रसार करने, उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार करने और समाधान खोजने के लिए उनकी समस्याओं को प्रमुख मंचो पर उठाया था। बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर का मानना था कि संविधान के विभिन्न प्रावधानों में से अनुच्छेद 32 सबसे महत्वपूर्ण है। संविधान सभा की बहस में उन्होंने इसे संविधान की हृदय और आत्मा कहा, जिसके बिना संविधान अर्थ हीन होगा। अनुच्छेद 32 संविधान के भाग तीन मे निहित मौलिक अधिकारों के कार्यान्वयन की गारंटी देता है जिसमें समानता, जीवन और भेदभाव से मुक्ति का अधिकार शामिल हैं। इस अवसर पर अधिवक्ता परिषद अवध की महासचिव मीनाक्षी परिहार ने अपने विचार व्यक्त किए।

प्रत्येक वर्ष बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर जयंती समरसता दिवस के रुप में मनाया जाता है जिसमें अधिवक्ता परिषद उच्च न्यायालय इकाई के उपाध्यक्ष राजीव नारायण पाण्डेय ने अध्यक्षता की। गोष्ठी का संचालन अधिवक्ता परिषद उच्च न्यायालय लखनऊ इकाई के महासचिव शैलेन्द्र सिंह राजावत ने किया। 

गोष्ठी में अधिवक्ता परिषद अवध के अम्बरीष वर्मा, मृत्युंजय प्रताप सिंह, तथा अधिवक्ता परिषद उच्च न्यायालय इकाई के पंकज अवस्थी, आनंद द्विवेदी, राहुल सिंह, सचिदानंद गोस्वामी, अरविंद पाण्डेय, आलोक तिवारी, मनोज कुमार सिंह, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, विनय कुमार सिंह, जसकरन लाल मौर्य, राजीव कुमार वर्मा, राम आसरे वर्मा, पंकज धीर सिंह राना, आलोक श्रीवास्तव, अल्पना श्रीवास्तव, अरविन्द सिंह सभाजीत सिंह, सवित्र वर्धन सिंह, सविता सिंह, खुशबू सिंह, राजेश शर्मा, सहित सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही