भाषा विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन एआई पर हुई चर्चा

लखनऊ।  ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में आज दूसरे दिन अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का सफल आयोजन किया गया। बताते चलें  कि भाषा विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अन्तर राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन कुलपति प्रो एनबी सिंह की अध्यक्षता में किया गया जिसका विषय था "quality confluence of Biotech, Pharma, Engineering & AI solutions to Global Problems" जिसमें देश विदेश के विद्वानों, शिक्षकों एवं वैज्ञानिकों ने प्रतिभाग किया और शोध पत्र प्रस्तुत किए। सम्मेलन के दूसरे दिन तकनीकी सत्रों का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिष्ठित विद्वानों, डॉ विकास कुमार, डॉ मनसफ आलम, प्रो राजीव मिश्रा, डॉ अभिनव कुमार श्रीवास्तव और डॉ रोहित कृष्णा ने अपने अपने वक्तव्य दिए एवं शोध पत्र प्रस्तुत किए। सम्मेलन का समापन समारोह के इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ आलोक धवन और विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो बीएन मिश्रा ने विद्यार्थियों को संबोधित किया। 

सत्र का प्रारंभ करते हुए सम्मेलन के समन्वयक प्रो सैयद हैदर अली ने सभी का स्वागत करते हुए सम्मेलन का सारांश भी साझा किया। समारोह में मुख्य अतिथि डॉ आलोक धवन ने एआई के बारे में तमाम बातें बताते हुए उसके टेक्नोलॉजिकल डिटेल्स पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया और साथ ही विशिष्ट अतिथि प्रो बीएन मिश्रा ने एआई के आने से लोगों के जीवन में होने वाली सुविधाएं एवं सरलता के बारे बताया कि किस प्रकार किसी भी क्षेत्र में एआई ने किस तरह हमारा जीवन आसान बना दिया है। समापन समारोह के अंत में पुरस्कार वितरण किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ नीरज शुक्ल द्वारा दिया गया। मंच संचालन डॉ रुचिता सुजय चौधरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के बाद फैशन शो और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें कारवां बैंड ने अपनी प्रस्तुति दी। इस अवसर पर प्रो शालिनी, डॉ सुमन मिश्रा, डॉ असगर रिजवी, डॉ शान, डॉ आस्था सहित तमाम विद्यार्थी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही