बीजेपी ने देवरिया से शशांक मणि को बनाया अपना प्रत्याशी

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी ने देर से ही सही लेकिन सही निर्णय लेते हुए देवरिया लोकसभा सीट से शशांक मणि त्रिपाठी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। इस सीट पर 2019 में रमापति राम त्रिपाठी भाजपा के टिकट पर सांसद बने थे इस बार उनको टिकट नहीं दिया गया। शशांक मणि बैतालपुर के बरपार के निवासी हैं एवं पूर्व सांसद सेवानिवृत लेफ्टिनेंट जनरल श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी के पुत्र है। श्रीप्रकाश मणि भाजपा के टिकट पर देवरिया से दो बार सांसद चुने गये थे। शशांक मणि 2004 से भाजपा से जुड़े हुए हैं एवं विगत कई वर्षों से देवरिया की जनता की सेवा में लगे हुए थे। इनकी तीन पुस्तकें मिडिल आफ डायमंड इण्डिया, भारत एक स्वर्णिम यात्रा प्रकाशित हो चुकि हैं। शशांक मणि को टिकट मिलने से इनके शुभचिंतकों में खुशी का माहौल बना हुआ है। 


भारतीय जनता पार्टी द्वारा देवरिया से प्रत्यासी बनाए जाने पर एक्स पर आभार व्यक्त करते हुए शशांक मणि ने पोस्ट किया। उन्होंने लिखा कि मुझ पर विश्वास जताकर मुझे लोकसभा क्षेत्र देवरिया से प्रत्याशी बनाए जाने पर मैं सर्वप्रथम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, अमित शाह जी, राजनाथ सिंह जी और संसदीय बोर्ड का आभार प्रकट करता हूं। साथ ही मैं आभार प्रकट करता हूं केंद्रिय चुनाव समिति के सभी सदस्यों का और लोकसभा क्षेत्र देवरिया के सभी कार्यकर्ता भाइयों और बहनों का। आज से मेरे जीवन का नया दौर शुरु हो रहा है जिसे मैं सेवा, समर्पण और स्वावलंबन का दौर कहूंगा। मैं आप सबको विश्वास दिलाता हूं कि मैं आपकी सेवा के लिए सदैव तत्पर रहूंगा। इस बार के लोकसभा चुनाव में हम सबको मिलकर मोदी जी का हाथ सशक्त करना है ताकि हम अमृत काल में विकसित देवरिया लोकसभा बनाएं। मैं देवरिया लोकसभा की जनता से अपील करता हूं कि अपना वोट मोदी जी को देकर एक मजबूत सरकार बनाने में अपना योगदान दें। लोकसभा चुनाव में एनडीए के 400 सीट के लक्ष्य को प्राप्त करने में देवरिया लोकसभा भी भारी मतों से जीतकर सम्मिलित होगा। 




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही