मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता तथा उनके मूल्यों के नियंत्रण के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन

लखनऊ। प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आगामी त्योहारों के अवसर पर आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता तथा उनके मूल्यों के नियंत्रण के सम्बन्ध में एक बैठक का आयोजन किया गया। 

बैठक में कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव खाद्य एवं औषधि प्रशासन, अपर मुख्य सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद, खाद्य आयुक्त, निदेशक मण्डी परिषद, जिलाधिकारी लखनऊ सहित अन्य सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।  

बैठक में मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने आगामी त्योहारों में आवश्यक वस्तुओं के उचित मूल्य पर उपलब्धता सुनिश्चित कराने हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को सप्ताह में 3 बार आवश्यक वस्तुओं की मूल्यों की समीक्षा करने के साथ वर्तमान में चना, अरहर दाल, उड़द दाल, टमाटर एवं प्याज के मूल्यों में वृद्धि के दृष्टिगत उपरोक्त वस्तुओं की बाजारों में उपलब्धता और इनमें मूल्य की वृद्धि के कारणों की समीक्षा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कृषि एवं उद्यान विभाग तथा मण्डी परिषद के अधिकारियों को इन जिन्सों के व्यापारियों से मूल्य वृद्धि का कारण ज्ञात कर इनकी पर्याप्त उपलब्धता उत्पादक मण्डियों से आपूर्ति कराकर सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।  

मुख्य सचिव ने खाद्य तेलों के मूल्यों में हुई वृद्धि के दृष्टिगत उन पर विशेष निगरानी रखने एवं सम्बन्धित अधिकारियों को खाद्य तेलों के उत्पादक व्यापारियों से वार्ता कर प्रदेश में खाद्य तेलों की आगामी त्योहारों में पर्याप्त एवं उचित मूल्य पर उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने आगामी त्योहारों के दौरान खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता पर दृष्टि रखने तथा उसकी चेकिंग हेतु विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही