विधानसभा अध्यक्ष ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की

 

लखनऊ। विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने 2अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व लालबहादुर शास्त्री कीे जयन्ती के अवसर पर उन्हें याद करते हुये भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित की।

विधान सभा अध्यक्ष ने अपने संदेश में कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी आज भी विश्व में उन लाखों-करोड़ों लोगों के लिए आशा की एक किरण हैं जो समानता, सम्मान, समावेश और सशक्तीकरण से भरपूर जीवन जीना चाहते हैं। विरले ही लोग ऐसे होंगे, जिन्होंने मानव समाज पर इनके जैसा गहरा प्रभाव छोड़ा हो। महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री ने भारत को सही अर्थों में सिद्धांत और व्यवहार से जोड़ा था। बापू एवं शास्त्री जी का समानता और समावेशी विकास का सिद्धांत आखिरी पायदान पर रह रहे लाखों लोगों के लिए समृद्धि के एक नए युग का सूत्रपात कर सकता है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही