भाषा विश्वविद्यालय में एनएसएस द्वारा चलाया गया प्लास्टिक मुक्त अभियान

 

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय योजना इकाई द्वारा आज कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ल के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत विश्वविद्यालय परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए एक अभियान चलाया गया।

इस अवसर पर स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए प्रो शुक्ल ने परिसर को प्लास्टिक मुक्त बनाने हेतु संकल्प लेने का आह्वान किया एवं अशोक सोती ने प्लास्टिक के दुष्प्रभावों पर चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान की जानकारी दी। 


इस अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना के निदेशक  अशोक सोती, कार्यक्रम समन्वयक, डॉ नीरज शुक्ल, कार्यक्रम अधिकारी, डॉ नलिनी मिश्रा तथा डॉ जावेद, डॉ हारून रशीद, डॉ रामदास तथा डॉ लक्ष्मण सिंह समेत कई स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही