सरदार पटेल के विचार आज भी लाखों युवाओं में प्रेम, समर्पण, निष्ठा, संघर्ष और त्याग की प्रेरणा देते हैंः रूपेश कुमार

लखनऊ। लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर आज यूपी रोड़वेज इम्प्लाइज यूनियन के छेत्रिय अध्यक्ष रूपेश कुमार एवं उनकी टीम ने आलमबाग बस टर्मिनल पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यर्पण किया तथा पुष्पांजलि अर्पित की तथा उनके किये गये कार्यों को याद किया। 

रूपेश कुमार ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल राष्ट्रीय एकता के बेजोड़ शिल्पी व नए भारत के निर्माता थे। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। सरदार पटेल के विचार आज भी लाखों युवाओं को प्रेरणा देते हैं। राष्ट्र की एकता व अखण्डता के लिए सरदार पटेल द्वारा राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

रूपेश कुमार ने कहा कि मातृभूमि के लिए सरदार बल्लभ भाई पटेल का प्रेम, समर्पण, निष्ठा, संघर्ष और त्याग हर भारतवासी को देश की एकता व अखंडता के लिए स्वयं को समर्पित करने की प्रेरणा देता है। वर्तमान भारत निर्माण के ऐसे महान शिल्पी की जयंती पर उनके चरणों में वंदन है। कार्यक्रम में शीतल प्रसाद शाखा मंत्री, शिवकुमार गुप्ता, रत्नेश कुमार, महेश प्रसाद, ए.के.श्रीवास्तव, राकेश कुमार सहित तमाम कर्मचारी उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही