एकेटीयू: सम सेमेस्टर की परीक्षा में छूटे परीक्षार्थी 18 अक्टूबर से दे सकते हैं आनलाईन परीक्षा

 


लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो अनुराग त्रिपाठी ने सोमवार को पत्र जारी कर  कोविड-19 महामारी, स्वास्थ, तकनीकी अथवा अन्य कारणों से सत्र 2020-21 के सम सेमेस्टर स्नातक एवं परास्नातक के रेगुलर एवं कैरी ओवर विषयों की परीक्षाओं में प्रतिभाग न कर पाने वाले छात्र छात्राओं की परीक्षाएं आयोजित करवाये जाने हेतु नोटिफिकेशन जारी किया है।

उन्होंने लेफ्ट ओवर ऑन-लाइन परीक्षायें दिनांक 18 अक्टूबर, 2021 से ऑन-लाइन मोड में आयोजित कराये जाने संबंधी सूचना साझा की है। लेफ्ट ओवर परीक्षाओं का संभावित कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। साथ ही प्रो त्रिपाठी द्वारा जारी परीक्षा आयोजन तिथियों कार्यक्रम में संशोधन हेतु छात्र छात्राओं से ई-मेल के माध्यम से 9 अक्टूबर 2021 को सांय 5 बजे तक सुझाव आमंत्रित किये हैं। लेफ्ट ओवर परीक्षा कार्यक्रम विद्यार्थी विवि की वेबसाइट aktu.ac.in पर देख सकते हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही