स्वच्छता हमारे दैनिक जीवन का अभियान होना चाहिए: नीरज शाही

 

लखनऊ। लालबहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष नीरज शाही ने अहिंसा और सत्याग्रह से देश को स्वतंत्रता दिलाने वाले महान पुरुष राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी एवं सादगी के प्रतीक भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को उनकी जन्मजयंती पर नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

श्री शाही विकासखंड बरहज के ग्राम परसिया तिवारी में कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। सेवा सप्ताह एवं स्वच्छता अभियान के तहत दुर्गा मंदिर पर सफाई का अभियान चलाया गया ।

उसके उपरांत पंचायत भवन में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए श्नीरज शाही ने कहा कि महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जैसे महापुरुषों का

जन्मदिवस हम सबके जीवन के लिए प्रेरणा स्रोत है। गांधी जी हमेशा से स्वच्छ भारत के पक्षधर रहे। उनके आदर्शों से हमें सीख लेते हुए अपने दैनिक जीवन में स्वच्छता एक अभियान के तहत रखते हुए धार्मिक स्थल हो या सार्वजनिक स्थल, घर हो या अपना शरीर हो हम सभी को एक स्वच्छता के प्रति जागरूक रहना चाहिए। गांधीजी के स्वदेशी, स्वभाषा व स्वराज के विचार चिरकाल तक देशवासियों को प्रेरित करते रहेंगे।

श्री शाही ने भारत रत्न भारतीय स्वाभिमान के प्रतीक लालबहादुर शास्त्री ने कठिन समय में अपने दृढ़ नेतृत्व से देशवासियों में राष्ट्रीय चेतना का संचार कर विश्व को भारत की संकल्प शक्ति से परिचित कराया। उनकी सादगी, ईमानदारी व देशप्रेम वंदनीय है।

कार्यक्रम मे क्षेत्रिय पंचायत प्रकोष्ठ गोरक्ष प्रांत के सह संयोजक राजेश मिश्रा, राम जोखन निषाद मंडल अध्यक्ष, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पासवान, श्रीकृष्ण मोहन पाठक, दीपक सिंह गब्बु, धंनवन्त सिंह, धीरेंद्र तिवारी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, सुधाकर तिवारी बूथ अध्यक्ष व ग्रामीण उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही