आज के सामुहिक फलाहार का उददे्श्य अखंड भारत का निर्माणः नीरज शाही

 हियुवा नगर व ब्लॉक गौरी बाजार संगठन की बैठक में सामुहिक फलाहार का आयोजन

देवरिया। हिंदू युवा वाहिनी ब्लॉक व नगर गौरी बाजार की मासिक बैठक आज देवगांव स्थित हनुमान मंदिर के विशाल प्रांगण में संपन्न हुई बैठक में नवरात्री के अवसर पर फलाहार कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। 

बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि हियुवा जिला संयोजक एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नीरज शाही ने कहा कि आज का यह फलाहार का कार्यक्रम निश्चित तौर पर योगी आदित्यनाथ के अखंड भारत का निर्माण की परिकल्पना को साकार करता हुआ दिखाई दे रहा है। इस नवरात्र के पावन पर्व पर यह कार्यक्रम हम सभी को हिंदू समाज में समरूपता लाने की प्रेरणा देती है।

वरिष्ठ भाजपा नेता अवधेश सिंह व पंचायत प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सह संयोजक राजेश मिश्रा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हिंदू समाज में एकजुटता का राह दिखाती। फलाहार के इस  कार्यक्रम में हिंदू समाज का बिना किसी भेदभाव के उपस्थित होना निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों को मजबूत करता हुआ दिखाई दे रहा है। 

फलाहार कार्यक्रम में बुनकर प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक विजय पंडित, लक्ष्मण सिंह,  गंगा शरण पांडेय, सुभाष, हियुवा जिला कोषाध्यक्ष धनवंत सिंह, जिला मीडिया प्रभारी व ब्लाक नगर गौरी बाजार के प्रभारी गुड्डू पहलवान, मंत्री शैलेंद्र सिंह  टुन्नु, विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष बृजेश तिवारी, नगर अध्यक्ष गौरी बाजार देवी शरण जायसवाल, ब्लॉक अध्यक्ष गौरी बाजार उग्रसेन सिंह, पंचायत सदस्य विनय कुमार जायसवाल, चेयरमैन गौरी बाजार विजय कुमार सैनी, योगेश्वर उपाध्याय मनोनीत सभासद घनश्याम मद्देशिया, सुनील सिंह, अरुण सिंह, सुशील मोदनवाल, मुनीम निषाद, महंत प्रजापति, दिलीप मोदनवाल, प्रदीप मद्धेशिया, हीरालाल मद्धेशिया, संजय गुप्ता, संजय यादव, वीरेंद्र यादव, मुलायम यादव, रमेश गुप्ता, अजय निषाद, नंदकिशोर गुप्ता, सूर्य प्रताप सिंह, विशाल सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही