प्रतापपुर चीनी मिल पर गन्ना किसानों के 2717 लाख के बकाए के भुगतान के लिए नीरज शाही ने गन्ना मंत्री को पत्रक देकर भुगतान की मांग की

 

लखनऊ। लाल बहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान के उपाध्यक्ष नीरज शाही ने आज गन्ना मंत्री सुरेश राणा से मिलकर देवरिया में चालू एक मात्र चीनी मिल प्रतापपुर पर किसानों का बकाया 2717.06 लाख रुपए का भुगतान कराने की मांग की है।

नीरज शाही ने अपने पत्र में लिखा है कि देवरिया जनपद के प्रतापपुर में स्थित बजाज हिंदुस्तान शुगर लिमिटेड की चीनी मिल के मालिकों की उदासीनता के चलते गन्ना किसानों का वर्ष 2020-21 का 2717.06 लाख रुपए का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। जिसके‌ चलते गन्ना किसानों ने गन्ने की फसल को बोना कम कर दिया है। किसानों ने गन्ने की फसल को धुरियापार में स्थित ढाढा चीनी मिल पर बेचने की मांग की है।

नीरज शाही ने गन्ना मंत्री सुरेश राणा को पत्रक देकर गन्ना किसानों की समस्याओं से अवगत कराते हुए प्रतापपुर चीनी मिल को गन्ना मूल्य के मद में धनराशि उपलब्ध कराने एवं मिल मालिकों को बकाया भुगतान करने का निर्देश देने की मांग की है।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही