टाउन हाल ऑडिटोरियम में स्वच्छता संवाद का आयोजन

देवरिया। आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत आज देवरिया के टाउन हॉल ऑडिटोरियम में एक स्वच्छता संवाद का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल, युवा कल्याण एवं पंचायती राज विभाग उपेंद्र तिवारी मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा व कृषि अनुसंधान सूर्य प्रताप शाही ने किया।

सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री उपेंद्र तिवारी रामलीला मैदान के पास स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचे जहां नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक, स्काउट गाइड के रोवर्स-रेंजर्स, एनएसएस के स्वयंसेवक तथा स्पोर्ट्स स्टेडियम के खिलाड़ियों ने स्वागत किया। मंत्री श्री तिवारी ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद टाउन हाल के ऑडिटोरियम में श्री तिवारी ने युवाओं से सीधा संवाद स्थापित करके उन्हें स्वच्छता की शपथ दिलाई कि वे समाज के साथ-साथ स्वयं में भी बदलाव लाएं साथ ही उन्होंने कहा कि युवा जिधर मुड़ जाते हैं समाज उनका अनुकरण करते हैं। 

टाउन हाल ऑडिटोरियम में नेहरू युवा केंद्र के युवा अधिकारी विकास तिवारी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए पूरे माह चलने वाले स्वच्छता कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री श्जयप्रकाश निषाद, सलेमपुर के सांसद रविंद्र कुशवाहा, बरहज विधायक सुरेश तिवारी, भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ अंतर्यामी सिंह, सदर विधायक डॉ सत्य प्रकाश मणि, जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश तिवारी, नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह, जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन, सीडीओ रविंद्र कुमार, जिला क्रीड़ा अधिकारी केके पांडेय, एनएसएस के अधिकारी डॉ विवेक मिश्रा, स्काउट गाइड की गाइड कमिश्नर डॉ भावना सिन्हा तथा सहायक सचिव डॉ अभिनव सिंह, नेहरू युवा केंद्र से शुभम त्रिपाठी और गरिमा, रोवर-रेंजर से विनय कुमार शर्मा, सुरेश कुमार भारती, नवीन कुमार, ऋषभ कनौजिया, महावीर प्रसाद गुप्ता, बृजेश पांडेय, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही