भाषा विश्वविद्यालय के लैंगिक संवेदनशीलता समिति  ने ग्रामीण महिलाओं को बच्चों के लिंग के आधार पर भेदभाव ना करने को प्रेरित किया

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ल के मार्गदर्शन में लैंगिक संवेदनशीलता समिति द्वारा आज रायपुर ग्राम सभा के आंगनवाड़ी केंद्र में ग्रामीण महिलाओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया। 

लैंगिक संवेदनशीलता समिति की सदस्य डॉ प्रियंका सूर्यवंशी ने ग्रामीण महिलाओं को बच्चों के पोषण और शिक्षा में लिंग के आधार पर भेदभाव ना करने के लिए प्रेरित किया। शोधार्थी शाहीन फातिमा एवं पारूल यादव ने पूरक आहार अवधि के दौरान धात्री महिलाओं को घर में आसानी से बनाए जाने वाले पूरक आहार की विधि बताई

दिपावली को ध्यान में रखते हुए समिति ने “इस दीपावली ज्ञान के दीए जलाएं और लिंग असमानता को मिटाएं" नारे के साथ महिलाओं को सजावटी दिए बनाने की हस्त कला सिखाई। सभी महिलाओं ने बड़ी उत्सुकता एवं उमंग के साथ कार्यक्रम में सहभागिता दिखाई। इस कार्यक्रम में लैंगिक संवेदनशीलता समिति के सदस्य डॉ रुचिता सुजॉय चौधरी एवं डॉ जावेद अख्तर भी सम्मिलित हुए।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही