आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आधुनिक बनाने के लिए स्मार्टफोन का वितरण किया गया

देवरिया। प्रदेश सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों आधुनिक बनाने के लिए विकासखंड भलुअनी परिसर में 124 स्मार्टफोन का वितरण किया गया। ताकि उन्हें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी तत्काल हो सके और वो उन योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक कर सकें।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लालबहादुर शास्त्री गन्ना किसान संस्थान उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नीरज शाही ने कहा कि स्मार्टफोन से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कार्य और आसान हो जायेगा। स्मार्टफोन के माध्यम से प्रतिदिन की रिपोर्ट ऊपर के अधिकारी को भेजने में सुगमता होगी। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश की योगी सरकार समाज के सभी वर्गों के विकास में विशेष रुप से ध्यान दे रही है। सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के हर वर्ग को मिलेगा। 

कार्यक्रम में अवधेश सिंह अपर सांख्यिकी अधिकारी, सीडीपीओ बनकटा गोपाल सिंह, सीडीपीओ भटनी विश्व दीपक पांडेय, पूर्व मंडल अध्यक्ष भलुअनी गिरजेश सिंह, एडीओ पंचायत भलुअनी दिनेश मौर्या, हियुवा जिला मंत्री शैलेंद्र सिंह टुन्नु, जिला कोषाध्यक्ष धनवंत सिंह, पूर्व प्रधान भलुअनी रमाकांत मद्धेशिया, प्रधान प्रतिनिधि गडेर योगेश्वर शाही चुन्नू, सतीश शाही सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही