मोक्ष के द्वार पहुंची अस्थियां बिठूर गंगा जी मे विसर्जन

 

लखनऊ। भूली हुई अस्थियो का विधि विधान से पूजन के उपरांत बिठूर स्थित भैरव घाट पर गंगा जी की गोद में विसर्जन कर दिया गया। शुभ संस्कार समिति के सदस्यों ने गुल्लाला श्मशान घाट वा कुड़िया घाट पर काफी समय से रखी अस्थियों को एकत्र किया, लखनऊ में स्थित क्रिया घर पर पूजन किया गया इसके उपरांत मोक्ष यात्रा बिठूर के लिये प्रस्थान किया। लखनऊ में चौक पत्र वितरक कल्याण समिति के प्रदीप कुमार, व्यापार प्रकोष्ट के अभिषेक खरे, ऋषि कपूर, मनोज, पवन आदि ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। 

हिंदू संस्कार में अस्थियों के गंगा जी में विसर्जन के बगैर मोक्ष की प्राप्ति नहीं होती है । श्रीशुभ संस्कार समिति के महामंत्री ऋद्धि किशोर गौड़, उपाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, श्यामू यादव, ननके कश्यप 12 अस्थि कलश लेकर बिठूर के लिए प्रस्थान किया। बिठूर स्थित भैरव घाट पर पंडित श्याम जी शर्मा ने विधि विधान से पिंड तर्पण करा कर अस्थियां का पूजन कराया। उसके उपरांत गंगा जी की बीच धारा में विसर्जन किया गया। समिति सदस्यों ने प्रार्थना कि दिवंगत आत्माओं को भगवान विष्णु वैकुंठ वास दे गंगा जी अपनी गोद में शरण दे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही