हियुवा की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दोबारा सीएम बनाने का लिया संकल्प

 हियुवा की मासिक बैठक संपन्न



देवरिया। महारानी चंडिका छात्रावास में हिंदू युवा वाहिनी जनपद देवरिया की मासिक बैठक में नीरज शाही के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने योगी आदित्यनाथ को पुनः मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया।


मासिक बैठक में जिला, तहसील, ब्लाक, नगर वार्ड स्तर के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए हियुवा जिला संयोजक नीरज शाही ने कहा कि योगी जी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार जनपद के विकास में कीर्तिमान स्थापित कर रही है। आज जनपद के प्रत्येक क्षेत्रों में जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के अंतिम व्यक्ति को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला रहा है। विकास के सभी मापदंड पूरे हो रहे हैं इसलिए हम सभी की एक और बड़ी जिम्मेदारी व लक्ष्य है 2022 में योगी आदित्यनाथ महाराज को सीएम बनाना जो हम सभी को तन मन से प्रत्येक गांव में जाकर कार्य करना होगा lबैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष मुन्ना राय ने सभी ब्लॉक व नगरों की समीक्षा करते हुए कहां की आने वाले समय में प्रत्येक ब्लॉक और नगरों में कार्यकर्ता सम्मेलन आहूत की जाएगी वह संगठन का विस्तार किया जाएगा जिनमें प्रत्येक हिंदू समाज की सहभागिता रहेगी l एक एक घर से हिंदू समाज को हियुवा में जोड़ना हम सभी का दायित्व होना चाहिए l


जिला उपाध्यक्ष दीपक सिंह गब्बू ने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपने घरों पर केसरिया झंडा व अपने शरीर पर भगवा वस्त्र जरूर लगाएं जिससे कि आने वाले समय में हिंदू राष्ट्र की परिकल्पना को साकार किया जा सके।

मासिक बैठक को अलीगढ़-आगरा संभाग प्रभारी संपूर्णानंद, महामंत्री दिलीप सिंह बघेल, जिला मंत्री अरुण सिंह, सुभाष, घनश्याम मणि आदि ने संबोधित किया। बैठक का संचालन जिला महामंत्री दिलीप सिंह बघेल व अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुन्ना राय ने की l


मासिक बैठक में सर्वसम्मति से वह जिला संयोजक, जिला अध्यक्ष के निर्देशानुसार लार नगर के पूर्व नगर अध्यक्ष कमलेश कुमार धनगर को पूरा जिला कमेटी के प्रस्ताव से संगठन विरोधी कार्यो में लिप्त रहने के कारण निष्कासित कर दिया गया है इनके द्वारा किसी भी व्यक्ति पर टीका टिप्पणी अपराध जनक माना जाएगा वही सुर्य प्रताप सिंह, नंदकिशोर गुप्ता, किसन सिंह, अरविंद यादव ने हियुवा की सदस्यता ग्रहण कीl


मासिक बैठक में सुभाष तिवारी, विश्व हिंदू महासंघ जिला अध्यक्ष बृजेश, शैलेंद्र सिंह टुन्नू, संतोष राज, प्रतीक, विजय, विनोद. ठठेरा देवी, देवीशरण जायसवाल, आनंद प्रजापति, विजय यादव, ऋषि, उपेंद्र यादव, पप्पू यादव, धनवंत सिंह, जितेश पांडे, सुनील सिंह चंदन वर्मा, सूरज शर्मा, संदीप तिवारी, दिनेश कुशवाहा, चंद्रश्वर पांडे, हरेंद्र कुमार, संदीप मणि त्रिपाठी, कमलेश मणि, सतीश राय, पवन कुमार चौहान, सुमित कुमार सिंह, अरविंद सिंह, अमित शर्मा राजीव ठाकुर, धनु चौहान, राजू जायसवाल माखन विश्वकर्मा नागेंद्र गुप्ता, समा सिंह, विकास ठाकुर, नितेश गिरी, अरविंद यादव, अभिमन्यु सिंह, अरविंद पटेल, रणजीत सिंह, सुजीत सिंह बघेल, विनय कुमार पांडे, दयाशंकर, सतीश चौहान, राजकिशोर यादव, आनंद प्रजापति, ऋषि प्रजापति, नवीन यादव, रमेश मौर्य, सूरज शर्मा आदि उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही