डॉ बुशरा को मिली लेफ्टिनेंट की उपाधि, कुलपति प्रो शुक्ल ने दी बधाई

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्विद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग की सहायक आचार्य डॉ बुशरा अलवेरा को असोसिएट एनसीसी ऑफिसर (ANO) के रूप में 90 दिनों के कठिन प्रशिक्षण के पश्चात लेफ्टिनेंट की उपाधि प्रदान की गई। 


डॉ बुशरा को 23 जुलाई से 23 अक्टूबर के मध्य भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय द्वारा ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी ग्वालियर में आयोजित एसोसिएटेड आर्मी अफसर का प्रशिक्षण दिया गया जिसके अंतर्गत उन्हें वैपन ट्रेनिंग, ड्रिल, मैप रीडिंग, स्पोर्ट्स, पर्सनालिटी डेवलोपमेन्ट, कम्युनिकेशन स्किल डेवेलपमेंट जैसे विषयों के अध्ययन के साथ साथ इनका व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया।

शिक्षण संस्थान में NCC के सुचारू रूप से क्रियान्वयन के लिए ANO की महत्वपूर्ण भूमिका है। वह कैडेट्स और बटालियन के बीच एक सेतु का कार्य करते है और कैडेट्स को शस्त्र बल में भविष्य बनाने के साथ साथ एक अनुशासित नागरिक बनने की लिए प्रेरित करते है। विश्वविद्यालय में 20UP गर्ल्स बटालियन यूनिट में 80 गर्ल कैडेट्स है।

डॉ बुशरा के विश्वविद्यालय आगमन एवं लेफ़्टिनेंट की उपाधि प्राप्त करने पर विश्वविद्यालय कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ल ने उन्हें बधाई दी एवं अपेक्षा जतायी कि इस प्रशिक्षण के बाद वह विश्वविद्यालय कि NCC इकाई को अधिक प्रभावशाली बनाने में सक्षम होंगी। 20UP गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल विनोद जोशी ने भी लेफ्टिनेंट डॉ बुशरा को ANO बनने की बधाई दी।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही