भाषा विश्वविद्यालय द्वारा काशी हिंदू विश्वविद्यालय से राजघाट जा रही साइकिल यात्रा का भव्य स्वागत किया गया

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा वाराणसी से प्रारंभ होकर राजघाट जा रही अमृत महोत्सव साइकिल यात्रा का विश्वविद्यालय में भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर यात्रा का स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ल ने यात्रा में शामिल स्वयं सेवकों तथा यात्रा के संयोजक डॉ बाला लखेंद्र को बधाई देते हुए आजा़दी के 75 वर्षों में शिक्षा तथा विकास के क्षेत्र में हुए परिवर्तनों पर विस्तार से चर्चा की। यात्रा के संयोजक डॉ बाला लखेंद्र समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना, काशी हिंदू विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को इस साइकिल यात्रा के उद्देश्य के बारे में बताया।


स्वागत कार्यक्रम का संचालन डॉ नीरज शुक्ल, समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना ने किया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ नलिनी मिश्रा ने दिया। इस कार्यक्रम में डॉ अभय कृष्णा, डॉ पूनम चौधरी, डॉ रामदास तथा विश्वविद्यालय के कई स्वयंसेवकों ने भाग लिया तथा इस यात्रा के साथ शहीद स्मारक तक जा कर वहां के शहीदों को नमन किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही