संवैधानिक कानून पर एमिटी लॉ स्कूल में तीसरी राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी का आयोजन 

 

लखनऊ। एमिटी लॉ स्कूल, एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ कैंपस में आज संवैधानिक कानून विषय पर आधारित तृतीय राष्ट्रीय एमिटी क्विज का आयोजन किया। यह प्रश्नोत्तरी एमएस-टीम्स ऑनलाइन प्लेटफार्म पर ऑनलाइन आयोजित की गई थी।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रो. प्रीति सक्सेना एचओडी मानवाधिकार विभाग बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ, डॉ. सुनील धनेश्वर प्रति कुलपति एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ कैंपस और प्रो.जे.पी यादव निदेशक एमिटी लॉ स्कूल ने संकाय सदस्यों के साथ इस क्विज प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।

प्रतियोगिता तीन चरणों, प्रारंभिक, सेमी-फाइनल और फाइनल राउंड में आयोजित की गई थी। कार्यक्रम का पहला दौर 150 से अधिक प्रतिभागियों के साथ शुरू हुआ, जिनमें से 50 छात्रों ने दूसरे दौर के लिए क्वालीफाई किया। दूसरे दौर के 53 प्रतिभाशाली प्रतिभागियों के साथ प्रतियोगिता अपने अंतिम चरण के लिए शुरू हुई, जिसमें से 17 प्रतिभागियों ने तीसरे दौर के लिए क्वालीफाई किया।

कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद एनएलएसआईयू बंगलौर के आदित्य वाखलू ने क्विज जीती और उन्हें पुरस्कार के रूप में 10,000 रुपये से सम्मानित किया गया। फर्स्ट रनर अप बीएचयू के मृत्युंजय यादव को 5000 रुपये, जामिया मिलिया इस्लामिया के सेकंड रनर अप गौतम राज को 2500 रुपये, जामिया मिलिया इस्लामिया के अब्दुल सत्तार और बीबीडी की पारुल यादव को 1100 रुपये का सांत्वना पुरस्कार मिला।

प्रश्नोत्तरी का संचालन निधि सिंह, सहायक प्रोफेसर, आकांक्षा वर्मा सहायक प्रोफेसर और आद्या पांडे सहायक प्रोफेसर एमिटी लॉ स्कूल द्वारा किया गया था। एमिटी लॉ स्कूल के छात्र अंकित पांडे, तुशिता सोनकर, अक्षत कालरा और अपूर्व पाल भी क्विज आयोजन टीम का हिस्सा रहे।

     


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही