एकेटीयू में ‘‘प्राविधिक शिक्षा का उन्नयन‘‘ कार्यक्रम आयोजन कल

 

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में 12 अक्टूबर को कुलपति प्रो विनीत कंसल की अध्यक्षता में ‘‘प्राविधिक शिक्षा का उन्नयन‘‘ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद बतौर मुख्य अतिथि एवं सचिव, प्राविधिक शिक्षा, अलोक कुमार बतौर विशिष्ट अतिथि मंचासीन रहेंगे। 

कार्यक्रम के दौरान सेंटर फार एडवास्ड स्टडीज में ‘‘डॉ पीयूष जायसवाल, माइक्रो एण्ड नैनो करेक्टराइजेशन फैसिलिटी केन्द्र’’ का नामकरण एवं लोकार्पण तथा ‘‘रोबोटिक्स लैब’’ का लोकार्पण किया जाएगा। साथ ही रिसर्च रिकग्निशन अवार्ड 2021 पोर्टल, केप्टेक 2021 पोर्टल तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं एकेडमिक ऑटोनोमी पर एफडीपी पोर्टल का होगा शुभारम्भ किया जाएगा। 

कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा-2019 की टापर छात्राओं तथा  टापर एससी, एसटी विद्यार्थियों को सांकेतिक रूप से लैपटाप का वितरण किया जायेगा एवं नेशनल इंस्टीट्यूटशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एन.आई.आर.एफ.) में स्थान पाने वाले विश्वविद्यालय के 06 सम्बद्ध संस्थानों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जाएगा।

कार्यक्रम में कोविड-19 महामारी में अपने अभिभावकों को खोने वाले 11 विद्यार्थियों को सांकेतिक रूप से एक-एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता के चेकों का वितरण किया जाएगा एवं कोविड-19 महामारी में मृत 3 शिक्षकों के परिवारी जनों को सांकेतिक रूप से पांच-पांच लाख रूपये की आर्थिक सहायता के चेकों का वितरण किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही