एकेटीयू: प्राविधिक शिक्षा का उन्नयन कार्यक्रम में माइक्रो एण्ड नैनो करेक्टराइजेशन फैसिलिटी केन्द्र का लोकार्पण

 

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में प्राविधिक शिक्षा का उन्नयन कार्यक्रम के दौरान विवि के सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज में प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद के द्वारा डॉ पीयूष जायसवाल माइक्रो एण्ड नैनो करेक्टराइजेशन फैसिलिटी केन्द्र का नामकरण एवं लोकार्पण किया गया। साथ ही रोबोटिक्स लैब का भी लोकार्पण किया गया। जितिन प्रसाद ने सेंटर फॉर एडवांस स्टडीज स्थित प्रयोगशालों का निरीक्षण भी किया। जितिन प्रसाद के द्वारा विवि परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। 

कार्यक्रम में छात्रों से रूबरू हुए मंत्री जितिन प्रसाद, छात्रों के सवालों का दिया जवाब


एक छात्र के सवालों का जवाब देते हुए जितिन प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 केंद्रीय सरकार का दूरदर्शी कदम है। विद्यार्थियों को जॉब सीकर बनाने के बजाय जॉब जनरेटर बनाने की एक तरफ प्रयास है, जिससे की छात्र बेहतर भविष्य प्राप्त कर सकें एवं उनके पास भविष्य में बेहतर विकल्प हों। इसमें एग्जिट एंट्री प्लान्स है, जिससे की छात्र की पढ़ाई आर्थिक या पारिवारिक स्तिथि के कारण बाधित नहीं होगी। इसके साथ ही तकनीकी छात्र वैश्विक स्तर पर होने वाले कम्पटीशन में भी सफल हो सकेंगे।

दूसरे छात्र के सवाल हिंदी में बीटेक की पढ़ाई की योजना पर जितिन प्रसाद ने कहा कि एकेटीयू के द्वारा इसके लिए सफल प्रयास किये गए हैं। आपको जानकर हर्ष होगा, कि एकेटीयू से सम्बद्ध चार संस्थानों में वर्तमान सत्र 2021-22 से हिंदी में बीटेक पाठ्यक्रम की शुरुआत की गयी है। यह अपने आप में एक अनूठा प्रयास है, जिससे की ग्रामीण अंचल के विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। 

एक और विद्यार्थी के सवाल इंडस्ट्री एकेडमियां कोलैबरेशन के लिए कोई इनिसिएटिव लिया गया है? पर जितिन प्रसाद ने कहा कि एकेटीयू ने विगत कई वर्षों से इस ओर प्रयत्नशील रहा है। इंडस्ट्री में इंस्टीट्यूट की सहभागिता बढ़ेगी एवं छात्रों को एक्सपोज़र भी मिलेगा, जिससे वह उपाधि प्राप्त करने के साथ ही रोजगार एवं स्वरोजगार प्राप्त कर सके।   

एक विद्यार्थी ने पूछा कि क्या गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा की सुनिश्चितता के लिए एक्रीडिटेशन की बाध्यता संस्थानों के लिए किए जाने पर विचार किया जा रहा है? जिसपर जितिन प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में गुणवत्ता सुधार पर ज्यादा ध्यान दिया गया है। प्रदेश सरकार भी शिक्षा के प्रसार के साथ गुणवत्ता सुधर पर विशेष बल दे रही है।

एक और विद्यार्थी ने पूंछा कि क्या प्रदेश के किसी भी संस्थान में पढ़ रहे विद्यार्थी इन इन्क्यूबेशन सेंटर्स में स्टार्टअप इंक्यूबेटी बन सकेंगे? जिसपर जितिन प्रसाद ने कहा कि बिलकुल बन सकेंगे। इसका उद्देश्य यही है। जिन छात्रों को कंपनी शुरू करनी है। ऐसे इच्छुक छात्रों के पास पर्याप्त जगह एवं उपकरण नहीं हैं वह स्टार्टअप्स इन इन्क्यूबेशन सेंटर्स से संचालित कर सकेंगे।

एक विद्यार्थी ने पूंछा कि क्या विश्वविद्यालय में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए कोई केंद्रीयकृत व्यवस्था है? जिसपर जितिन प्रसाद ने कहा कि नवाचार को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार हमेशा से दृढ संकल्प रही है। एकेटीयू में जल्द ही इन्क्यूबेशन हब की स्थापना की जाएगी, जिससे नवाचार को बढ़ावा देने के लिए कोई केंद्रीयकृत व्यवस्था सुनिश्चित हो सकेगी।

एक और विद्यार्थी ने पूंछा कि क्या ग्रामीण अंचलों के तकनीकी विकास के लिए कोई प्रयास विश्वविद्यालय द्वारा किये जा रहे हैं? जिसपर जितिन प्रसाद ने कहा कि आपको जानकर हर्ष एवं गर्व होगा कि एकेटीयू ने स्वयं दो गावों को गोद लिया हुआ है एवं लगातार उनके प्राइमरी एवं सेकेंडरी विद्यालयों को तकनिकी रूप से संपन्न बनाने में प्रयासरत है, जिससे बच्चों को आधुनिक साधन मिल सकें। इसके अतिरिक्त हमारे सम्बद्ध संस्स्थानों के द्वारा भी अपने-अपने क्षेत्रों में गावों को गोद लेकर उनके उत्थान एवं पुर्नवास के लिए कार्य किये जा रहे हैं। साथ ही ग्रामीण अंचलों में समस्यों के तकनिकी सोलूशन्स उपलब्ध कराने के लिए भी प्रयास किये जा रहे हैं। मगर यह ऊंट के मुंह में जीरा है और ज्यादा प्रयास किये जायेंगे।

एक विद्यार्थी ने पूंछा कि क्या विश्वविद्यालय के अकादमिक परिसर में स्थापित होने वाली अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं का प्रदेश के भिन्न-भिन्न संस्थानों में अध्ययन विद्यार्थी इस्तेमाल कर सकेंगे? जिसपर जितिन प्रसाद ने कहा कि विश्वविद्यालय के अकादमिक परिसर में स्थापित होने वाली अत्याधुनिक प्रयोगशालाओं को स्थापित करने का उद्देश्य सम्बद्ध शिक्षण संस्थाओं के छात्र एवं शिक्षकों को आवश्कतानुसार शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए इन प्रयोगशालाओं को उपयोग के लिए उपलब्ध कराना है।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही