टीकाकरण ही एकमात्र बचाव: संदीप बंसल

 300 व्यापारियों ने करवाया वैक्सीनेशन



लखनऊ। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में व्यापारियों उनके परिजनों एवं उनके कर्मचारियों को टीकाकृत किए जाने का अभियान आज अमीनाबाद बाजार में छेदी लाल धर्मशाला में चलाया गया।


टीकाकरण केंद्र में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा की कोविड-19 का एक मात्र बचाव टीकाकरण ही है इसलिए प्रत्येक नागरिक को अति शीघ्र टीकाकरण करवा लेना चाहिए। अभी भी कुछ भ्रांतियां लोगों में हैं इसीलिए संगठन द्वारा बाजार बाजार यह अभियान चलाकर ज्यादा से ज्यादा व्यापारी समाज के लोगों को टीकाकृत किया जा रहा है।


अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं लखनऊ महामंत्री सुरेश छाबलानी ने बताया की यह कैंप अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल लखनऊ की महिला इकाई की प्रभारी मृदुला भार्गव एवं एकता अग्रवाल के नेतृत्व में वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। कैंप में लगभग 300 व्यापारियों ने टीकाकरण करवाया।


टीकाकरण अभियान को आयोजित करने वाले प्रमुख पदाधिकारियों में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री सुरेश छाबलानी, उ.प्र.युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश गौतम, नगर  उपाध्यक्ष पंडित अनुज गौतम, आदर्श अग्रवाल, रामकृष्ण मिश्रा, सुमित साहू, राजू भार्गव,अभय सिन्हा, मीनू मिस्टर, कमल कपूर, अंशु श्रीवास्तव  प्रमुख रूप से शामिल रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही