परिवहन निगम कर्मियों का वेतन भुगतान प्रत्येक माह एक तारीख को करने के लिए रूपेश कुमार ने प्रबंध निदेशक को लिखा पत्र

लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के कर्मचारियों का वेतन समय से न मिलने के कारण विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यूपी रोडवेज इम्प्लाइज यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष रूपेश कुमार ने आज प्रबंध निदेशक को पत्र लिखकर कर्मचारियों का भुगतान प्रत्येक माह की एक तारीख को करने का अनुरोध किया है।


रूपेश कुमार ने अपने पत्र में कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराते हुए लिखा है कि चालकों, परिचालकों एवं कर्मियों को जो बैंको से कर्ज लिए हैं उनकी किस्त समय से भुगतान  न हो पाने के कारण डिफाल्टर घोषित हो जा रहे हैं और पेनाल्टी का भुगतान अलग से करना पड़ रहा है। साथ ही बच्चों की फीस समय से भुगतान न हो पाने के कारण स्कूलों एवं कालेजों द्वारा विलम्ब शुल्क लगा दिया जा रहा है। आवास के किराए का समय से भुगतान नही हो पा रहा है। परिवहन निगम के नियमित, संविदा एवं डोएक  कर्मचारियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। रूपेश कुमार ने परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक से कर्मचारियों का वेतन प्रत्येक माह की एक तारीख तक भुगतान करने की अपील की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही