ललित कला अकादेमी लखनऊ परिसर में संस्कार भारती के महांमत्री अमीरचन्द को दी गयी श्रद्धांजली

 

लखनऊ। राष्ट्रीय ललित कला अकादेमी नई दिल्ली के अध्यक्ष डॉ उत्तम पाचारणे ने केन्द्र परिसर में आयोजित शोक सभा में स्व अमीरचन्द को श्रंद्वाजंली दी। शोक सभा में संस्कार भारती के संस्थापक सदस्य एवं संरक्षक माानीय योगेन्द्र ‘‘बाबा’’ के साथ, राज्य ललित कला अकादेमी के उपाध्यक्ष तथा अन्य कला जगत के लोग उपस्थित रहे। 

संस्कार भारती के अखिल भारतीय महामंत्री अमीरचन्द का कला और कलाकारों के उत्थान के लिए सेवा करते-करते शनिवार देर शाम अरूणाचंल प्रदेश में कलायात्रा के दौरान देहावसान हो गया। संस्कार भारती के विभिन्न दायित्वों पर रहते हुए वर्तमान में अखिल भारतीय महामंत्री की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे थे। वर्तमान में उनका केन्द्र दिल्ली था। अनेक वर्षो तक पूर्वोत्तर भारत में रहकर संस्कार भारती के कार्य विस्तार में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। लोकजीवन में राष्ट्रीय मूल्यों के बीजारोपण हेतु आजीवन समर्पित रहे। कई राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों को उनका सानिध्य एवं मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उनका अन्तिम संस्कार उनके पैतृक गांव में किया गया। केन्द्र में उपस्थित सभी लोगों ने 2 मिनट का मौन रहकर उनकी आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

डॉ उत्तम पाचारणे माननीय अध्यक्ष ललित कला अकादेमी, नई दिल्ली ने अमीरचन्द, महामन्त्री, संस्कार भारती के साथ बिताये पलों को याद करते हुये कहा कि कला जगत के लिए दिन रात लगे रहे। उनका निधन कला जगत के लिए एक बहुत बड़ी क्षति है।  अध्यक्ष ने अकादेमी के आगामी कार्याक्रमों के बारे में बताते हुए कहा कि जब हमारा देश अपनी आजादी के 75 वर्ष मना रहा होगा तब हम किस तरह देश के उत्थान में सहयोग कर सकते है इसपर विचार करने एवं आगामी कार्यक्रमों की चर्चा की। आजादी के अमुत महोत्सव के अन्तर्गत होने वाले कार्यक्रमों यथा कानपुर में हुये शहीदी दिवस चित्रकार दिवस तथा जलिया वाला बाग एवं कानपुर के बिठूर में शहीद गंगू बाबा की स्मृति पर चित्रकार शिविर के आयोजन के बारे में बताया।

शोक सभा में राज्य ललित कला अकादेमी के उपाध्यक्ष गिरीश चन्द्र, डॉ संजीव किशोर गौतम, हिमांशू डबराल ए.पी.ओ. ललित कला अकादेमी नई दिल्ली, क्षेत्रीय सचिव ललित कला अकादेमी क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ, डॉ देवेन्द्र कुमार त्रिपाठी, आलोक कुमार, प्रधानाचार्य कला एवं शिल्प महाविद्यालय लखनऊ विश्वविद्यालय, डॉ सारिका बाला, एसोसिएट प्रोफेसर आदि उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही