एकेटीयू: आईईटी में दो दिवसीय टेक्निकल एवं कल्चरल फेस्ट "अंकुरण" का आयोजन

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के घटक संस्थान आईईटी लखनऊ में कुलपति प्रो विनीत कंसल के निर्देशन में दो दिवसीय टेक्निकल एवं कल्चरल फेस्ट 'अंकुरण' का आयोजन किया गया। 

फेस्ट की ईसीई विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो नीलम श्रीवास्तव ने बताया कि दो दिवसीय टेक्निकल एवं कल्चरल फेस्ट "अंकुरण" संस्थान के इलेक्ट्रानिक्स विभाग की सोसाइटी ऑफ इलेक्ट्रॉनिक एक्सप्लोरेशन एंड डेवलपमेंट (सीड) द्वारा आयोजित किया गया। 

उत्सव के अंतर्गत मुख्यतया दो तकनीकी प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में रोबोसॉकर एवं रोबोवॉर शामिल हैं। इन में कुल 20 टीम ने प्रतिभाग किया। इन प्रतिस्पर्धाओं में विद्यार्थियों ने खुद से बनाये गये 'बॉट' का प्रदर्शन किया। 

एक तरफ जहाँ तकनीकी प्रतिस्पर्धाओं में छात्रों ने बढ़-चढ कर भाग लिया। वहीं दूसरी तरफ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से लोक गायन एवं नृत्यों से युवा पीढ़ी को अवगत कराने का अवसर मिल सका।   

संस्थान के अध्ययनरत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए इस कार्यक्रम में 1990 बैच के एल्यूमिनस विद्यार्थी भी शामिल हुए। इनमें 1990 बैच के पास-आउट प्रशांत सक्सेना, संकेत वर्मा, चंद्र प्रकाश शर्मा, नीति सरकार ने अपने अनुभव और यादें छात्रों के साथ साझा किए।

कार्यक्रम का संचालन प्रो सुबोध वारिया एवं डॉ आरसीएस चौहान द्वारा किया गया। कार्यक्रम समन्वयक छात्र धर्मेश कुमार, मनीष, राज कृष्णन, प्रशांत, अजीत, खुशी और आशीष, सौम्या, सताक्षी, नमन द्वारा सफलता पूर्वक फेस्ट का आयोजन किया गया।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही