आगामी 31 अक्टूबर को होने वाले मेगा कैंप की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया

 

देवरिया। सदर विकासखंड के अंतर्गत स्थित जनता इंटर कॉलेज सोनू घाट के प्रांगण में एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आगामी 31 तारीख को लगने वाले दिव्यांगजन व जनकल्याणकारी सहायता योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक कैसे पहुंचे इस हेतु जानकारी प्राप्त करने के लिए अधिक से अधिक लोग पहुंचे इस पर चर्चा की गई। 

बैठक में हियुवा जिला संयोजक एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नीरज शाही ने प्रभारी वीडियो, सदर ब्लाक प्रमुख पवन कुमार जयसवाल, उपस्थित ब्लॉक के सभी ग्राम प्रधान व सफाई कर्मचारीयों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 31 तारीख को जनता इंटर कॉलेज सोनूघाट में एक विशाल मेगा कैंप लगाया जा रहा है। जिसमें सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिव्यांग जनों, वृद्धजनों, सहित समाज के अंतिम व्यक्ति को कैसे मिले इसकी जानकारी कैंप में दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इस कैंप का प्रचार प्रसार व्यापक पैमाने पर किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग पहुंचे और उसका लाभ उठाएं।

श्री शाही ने कहा कि आप सभी अपने अपने गांव में प्रचार प्रसार करने के साथ ही समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं को पात्र व्यक्तियों को उन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। उन्होंने मेगा कैंप हेतू पूरे परिसर का निरीक्षण भी किया स्कूल के अध्यापक एवं बच्चों को भी अभिभावकों के साथ आने की जानकारी दी। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही