व्यक्ति का विकलांग व वयोवृद्ध होना अभिशाप नहींः नीरज शाही

देवरिया। विकास खण्ड देवरिया सदर के अंतर्गत स्थित जनता इण्टर कालेज सोनू घाट में ‘‘वयोश्री योजना‘‘ के अंतर्गत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम के द्वारा आयोजित पंजीकरण कार्यक्रम के मेगा कैंप का उद्धाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री नीरज शाही ने फिता काटकर किया। श्री शाही ने कहा कि विकलांग या वयोवृद्ध अभिशाप नही हो सकता है। उप्र की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने समाज में सभी के लिए एक समानता योजनाएं संचालित किया है। कोई भी दिव्यांग व वयोवृद्ध अब बेसहारा नही रहेगा। 

उप्र सरकार व एलिम्को के संयुक्त तत्वाधान में यें मेगा कैम्प आयोजित हुआ जहाँ विकास खण्ड सदर के सभी गावों की पात्र  आम जनता को जैसे दिव्यांगो का रजिस्ट्रेशन व वृद्ध जनो के उनके चिन्हित उपकरणों का रजिस्ट्रेशन कर प्रमाण पत्र दिया गया। मेगा कैम्प का जनपद के नोडल अधिकारी डॉ शमीम अहमद, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी रविन्द्र कुमार द्वारा लगे काउन्टरो का निरीक्षण कर उपस्थित लाभार्थियो से वार्तालाप भी किया गया। 

कार्यकम में ब्लाक प्रमुख देवरिया सदर पिन्टू जायसवाल, प्रभारी वीडियो, कृष्णकांत राय, दिव्यांग अधिकारी देवरिया मीनू सिंह, शैलेंद्र सिंह टुन्नु, सुबाष तिवारी, बृजेश तिवारी, राज सिंह, डॉ निर्भय शाही, विपिन कुशवाहा, राज ठाकुर, अमित सिंह, गिरिजेश तिवारी, राकेश मिश्रा, गुडडू पहलवान, विवेक शाही, भगवती सिंह, शिव जी गोड, अनिल श्रीवास्तव, गामा यादव, रामाशीष यादव, दुर्गेश जायसवाल, अमर जीत गिरी, चन्दन चौहान, अशोक मिश्र, राघवेन्द्र यादव, हरिकेश सिंह, गंगेश यादव, जितेन्द्र सिंह, बब्लू शुक्ला, सिदेश्वर चौहान, अवधेश आजाद, दीपू शर्मा, मंशा देवी, रामजी, अन्ना शाही, अजय चौहान, राहुल सिंह, ध्रुव जायसवाल इन्द्रजीत यादव सहित तमाम गावों के प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, सहित क्षेत्र के ग्रामिण उपस्थित थे। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही