राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी का जीवन मूल्य हम सभी के लिए प्रेरणा दायक है: प्रो विनीत कंसल

 

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में कुलपति प्रो विनीत कंसल के निर्देशन में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विविध कार्यक्रमों के अंतर्गत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसके पूर्व कुलपति प्रो कंसल एवं विवि के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रृद्धांजलि दी। संगोष्ठी में पूर्व आईईएस एवं गाँधी दर्शन विचारक विनोद शंकर चौबे ने बतौर मुख्य वक्ता प्रतिभाग किया।

प्रो कंसल ने संगोष्ठी में सभी का स्वागत करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी के जीवन मूल्य हम सभी के लिए प्रेरणा दायक है। उन्होंने कहा कि महात्मा गाँधी के आदर्शों को हमें अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विनोद शंकर चौबे ने कहा कि बदलाव के दौर में गाँधी के आदर्श ही हमारी संस्कृति और सभ्यता को संजीवनी प्रदान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि गाँधी एक ऐसा निडर व्यक्तित्व हैं, जिन्होंने अहिंसा के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम को गति प्रदान की। उन्होंने कहा कि गाँधी जी ने भारत को स्वदेशी अपनाने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि महात्मा गाँधी के आंदोलनों का परिणाम रहा कि अंगेजी हुकूमत को घुटने टेकने पड़े

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ग्रामीण अंचलों के विकास को तरजीह देते थे। युवा पीढ़ी और बच्चों को अनिवार्य रूप से गाँधी जी के बारे में बताया जाना चाहिए, जिससे उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन हो सकें। संगोष्ठी में विवि के समस्त अधिकारियो एवं कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया। संगोष्ठी के अंत में विवि के उप कुलसचिव डॉ आरके सिंह ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। 

विश्वविद्यालय के सुरक्षा कर्मियों की टीम द्वारा आज प्रातः विश्वविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत वृहद सफाई अभियान चलाया गया। इसी क्रम में आज प्रातः फिट इंडिया के अंतर्गत दो छात्रावासों के छात्रों केलिए दौड़ का आयोजन किया गया। ज्ञात हो कि कल राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी को श्रृद्धांजलि प्रदान करने के उद्देश्य से उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे 70 से अधिक शिक्षक, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थियों ने रक्तदान किया। साथ ही महात्मा गाँधी के दर्शन आत्मनिर्भर भारत के क्रम में ब्लाक चैन टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए आईईटी और डीएलटी लैब के बीच एमओयू हस्ताक्षरित किया गया। इसके अतिरिक्त फिट इंडिया मोमेंट के आवाहन में कतिपय दौड़ का आयोजन किया गया था।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही