भाषा विश्वविद्यालय में ‘इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स एवं पेटेंट फ़ाइलिंग’ विषय पर वेब कार्यशाला का आयोजन किया गया

 

लखनऊ। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के आईपीआर सेल द्वारा आज ‘इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स एवं पेटेंट फ़ाइलिंग’ विषय पर एक वेब कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विश्वविद्यालय कुलपति प्रो अनिल कुमार शुक्ल के निर्देशन में किया गया एवं कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ एम. एम. बेटकर प्रधानाचार्य श्री कुमारास्वामी महाविद्यालय औसा महाराष्ट्र, रहे। 

अपने वक्तव्य में डॉ बेटकर ने प्रतिभागियों को इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी की जानकारी देते हुए विभिन्न प्रकार के आईपीआर पंजीकरण के विषय में बताया। पेटेंट के सन्दर्भ में विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि पेटेंट कैसे कराया जा सकता। आईपीआर के फ़ायदे बताते हुए उन्होंने इन्फ्रिंजमेंट के विभिन्न प्रावधानों की भी व्याख्या की। उन्होंने बताया कि आईपीआर को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने इसके रजिस्ट्रेशन शुल्क को 80 प्रतिशत कम कर दिया है एवं सरकार ने इस  विषय के अंतर्गत विभिन स्कॉलरशिप एवं अवार्ड का भी प्रावधान किया है।


कार्यक्रम का संचालन आईपीआर सेल की समन्वयक डॉ तनु डंग ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन आईपीआर सेल के संयोजक डॉ नीरज शुक्ल ने दिया। कार्यशाला में विश्वविद्यालय एवं अन्य राज्यों के लगभग 160 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही