भाषा विश्वविद्यालयः शिक्षा, यातायात सुरक्षा एवं बेटियों के हित पर केंद्रित रहा राष्ट्रीय सेवा योजना का कार्यक्रम

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन एनएसएस यूनिट-३ के स्वयं सेवकों द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया। स्वयंसेवकों ने शिक्षा के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि शिक्षा हमारे जीवन के लिए कितनी महत्वपूर्ण है तथा शिक्षा के द्वारा हमारा आने वाला कल कितना उज्जवल हो सकता है। स्वास्थ्य के विषय पर चर्चा करते हुए स्वास्थ्य के कई आयामों का उल्लेख किया गया जैसे मानसिक, शारीरिक तथा आर्थिक और सामाजिक स्वास्थ्य। उन्होंने ई-गवर्नेंस के बारे में बताते हुए इस बात पर प्रकाश डाला कि इंटरनेट के द्वारा कई सरकारी योजनाओं जैसे कि कन्या धन योजना, जन सेवा केन्द्र, छात्रवृत्ति आदि योजनाओं का लाभ उठाया जा सकता है। अंत में स्वयं सेवकों ने नारी सशक्तिकरण के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। इस कार्यक्रम में डॉ नीरज शुक्ल तथा कार्यक्रम अधिकारी यूनिट-३ डॉ शचींद्र शेखर उपस्थित रहे।

डॉ नलिनी मिश्रा के निर्देशन में इकाई-1 के स्वयंसेवक

विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई-1 द्वारा यातायात नियम जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ नलिनी मिश्रा के निर्देशन में ग्राम डिगुरिया तथा आई आई एम चौराहे पर यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत आने जाने वाले व्यक्तियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने व्यक्तियों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने तथा वाहन चलाते समय सावधानियां बरतने के लिए प्रेरित किया।


राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई-2 के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ पूनम चौधरी चौधरी के मार्गदर्शन में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जब पढ़ेंगी बेटियां, तभी बढेंगी बेटियां विषय पर गांव की महिलाओं, पुरुषों एवं बालक बालिकाओं को जागरूक किया गया साथ ही स्वयंसेवकों ने सरकार द्वारा बालिकाओं के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बालिकाओं के परिवार जनों को बताया। वहीं इकाई-4 के स्वयंसेवकों ने राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ नीरज शुक्ला तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभय कृष्णा की मौजूदगी में बच्चों तथा महिलाओं को स्वास्थ्य तथा बीमारियों के प्रति जागरूक किया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही