कश्मीरी पंडितों के उपर बनी फिल्म ‘‘द कश्मीर फाइल्स‘‘ की बहुत तेजी से बढ़ रही डिमांड

  •  ‘‘द कश्मीर फाइल्स‘‘ ने अबतक 27 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। कश्मीरी पंडितों के उपर विवेक रंजन अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती है। इस फिल्म की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दर्शकों, क्रिटिक्स, अक्षय कुमार, कंगना रनोट समेत कई सेलेब्स ने जमकर तारीफ की है। फिल्म देखकर दर्शकों के रोने वाले वीडियोज वायरल हो रहे हैं, टिकट खिड़की पर भीड़ लग रही है। सोशल मीडिया पर फिल्म की जबरदस्त तारीफें हो रही हैं, जिसे लेकर लोगों में फिल्म के प्रति उत्सुकता बढ़ रही है।

फिल्म के लिए दर्शकों के जुनून और भीड़ को देखते हुए स्क्रीन संख्या बढ़ाकर 2000 कर दी गई। हर शहर में फिल्म के शो भी दोगुने से ज्यादा किए गए। लगभग 12 करोड़ की लागत में बिना किसी बड़े स्टार के ‘‘द कश्मीर फाइल्स‘‘ ने 27 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है।

अनुपम खेर ने फिल्म और इसकी टीम को हर तरफ से मिल रही सराहना पर पोस्ट लिख कर शेयर किया कि जब एयरपोर्ट पर आपको 12-15 लोग बोलें कि आपकी द कश्मीर फाइल्स देखी। सॉरी, हमें पता ही नहीं था कि कश्मीरी पंडितों के साथ ये सब हुआ था। और फिर सिक्योरिटी ऑफिसर भी कहे कि आपकी फिल्म ने दहला दिया, तो इसका मतलब है हमारी फिल्म लोगों के दिलों को झकझोर रही है। 

इस फिल्म में अनुपम खेर के अलावा मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, पल्लवी जोशी, पुनीत इस्सर, मृणाल कुलकर्णी समेत कई कलाकार लीड रोल में हैं। श्द कश्मीर फाइल्सश् में कश्मीरी पंडितों की उस वक्त की कहानी को दिखाया गया है जब 90 के दशक में उन्हें अपने ही राज्य से निकाल दिया गया था। फिल्म को अभिषेक अग्रवाल ने प्रोड्यूस किया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही