राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का उद्घाटन

बाराबंकी (नागरिक सत्ता)। राम सेवक यादव परास्नातक महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाईयों का सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन आज ग्राम भटेहटा स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के सचिव एवं प्रबन्धक एसडी यादव ने किया। 

इस अवसर पर एसडी यादव ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी स्वयं सेवियों को राष्ट्र निर्माण व समाज के प्रति अपनी भूमिका का ईमानदारी से निर्वहन करें। स्वंय सेवक समाज की एक धुरी है। स्वयं सेवक अपने सामाजिक दायित्व को समझते हुए समाज में जागरूकता फैलाने का काम करें। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बिलाल अहमद खान ने सभी स्वयंसेवकों को अनुशासित रहकर गॉव के लोगों को जागरूक करने की अपील की।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरूणा सिंह ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य को स्पष्ट करते हुए शिविर में 4 मार्च से सात दिन तक चलने वाले कार्यक्रमों के विषय में बताया। सन्तोष कुमार यादव ने स्वयंसेवियों को मलिन बस्तियों में जाकर उनकी समस्यों को जानना व उनका निराकरण करने के बारे में बताया। उद्घाटन कार्यक्रम में सरोजनी, पप्पी, सविता ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत दीपिका ने स्वागत गीत सुषमा, नीतू, अंकिता ने लक्ष्य गीत प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबन्ध समिति के कोषाध्यक्ष चितरंजन सिंह यादव, कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनील कुमार वर्मा, डॉ रामफेर, साक्षी त्रिपाठी, ज्योति सिंह, शिवबालक यादव, संतराम यादव, सोनम यादव, स्नेहलता, अभिनव बैसवार, अंकुर रस्तोगी, सुनील आनन्द, उमेश चन्द्र, सुनील सिंह, अरविन्द कुमार, सहित कर्मचारी व दोनों इकाईयों के स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही