एमिटी विश्वविद्यालय में दो दिवसीय वार्षिक कार्यक्रम एमिफोरिया-2022 का समापन

  •  कार्यक्रम में प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया 
  • फैशन टैक्नॉलाजी के विद्यार्थियों ने खुद के बनाए परिधानों का प्रदर्शन किया

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर में आयोजित वार्षिक समारोह एमिफोरिया-2022 का समापन आज छात्र बैंड और डांस टीमों की धमाकेदार प्रस्तुति के साथ किया गया। इस अवसर पर दर्जनों प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार भी प्रदान किए गए। दो दिवसीय कार्यक्रम में मस्ती, डांस और कई दिमाग की बत्ती जला देने वाली प्रतियोगिताओं की भरमार रही।

समापन कार्यक्रम में एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर के प्रति कुलपति डॉ सुनील धनेश्वर, सहायक प्रति कुलपति विंग कमांडर अनिल तिवारी और डीन छात्र कल्याण प्रोफेसर मंजू अग्रवाल सहित विश्वविद्यालय के सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। दो वर्षों के अंतराल के बाद आयोजित हुए एमीफोरिया-2022 में एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ परिसर के विभिन्न विभागों द्वारा कई सारे प्रतियोगी कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें ओपेन माइक, कारपोरेट नामा, रील डील, हरियाली लगाओ वायरस भगाओ नुक्कड़ नाटक, इंडी आयडिया, क्वेश्चन इवरीथिंग, क्लैक्टिका और एमिटी आइडल जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। 

एमिटी स्कूल ऑफ फैशन टैक्नोलाजी की ओर से आयोजित रेस अगेंस्ट टाइम कार्यक्रम में फैशन टैक्नॉलाजी के विद्यार्थियों ने खुद के बनाए परिधानों का प्रदर्शन किया जिसके लिए बतौर मॉडल एमिटी के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों को चुना गया जिन्होने रैम्प वाक किया।

एमिटी स्कूल आफ कम्यूनिकेशन के द्वारा करोना काल के दौरान लगे लॉक डाउन की वजह से लोगों के कामकाज ऑनलाइन मोड पर आने की विभिन्न सिथतियों को दर्शाता डांस ड्रामा लॉकडाउन लपेटा-सबको ऑन लाइन समेटा को जबर्दस्त तारीफें मिलीं। एमिटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग टैक्नोलाजी विभाग के कार्यक्रम हाइकू और कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।

एमिटी की कला वीथिका में एमिटी स्कूल ऑफ फाइन आर्टस् की ओर से वार्षिक चित्रकला प्रदर्शनी एक्सप्रेशन्स् ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा। एमिटी स्कूल ऑफ हास्पिटालिटी की प्रतियोगिता स्टार ऑफ द बार में काकटेल बनाने की प्रतियोगिता हुई जिसमें आईएचएम लखनऊऊकी वर्षा दूबे ने प्रथम स्थान, डीवाई पाटिल विवि नवी मुंबई के योगेश बालीराम हातिम दूसरा एवं आईएचएम हमीरपुर के अंकित डाकुर ने तीसरा स्थान अर्जित किया।

एमिटी के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने एमिटी के सभी संकाय सदस्यों एवं कर्मचारियों के लिए बालीबुड क्विज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उप निदेशक पीआर, चंद्रशेखर वर्मा ने प्रतिभागियों से सवाल पूछे। प्रश्नोत्तरी में सुनीला धनेश्वर, सबा, वर्तिका, मनोज और रंजक की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन सत्र में प्रति कुलपति डॉ सुनील धनेष्वर ने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि अगले वर्ष हम एमीफोरिया जिसमें जीवन के उत्सव का भाव निहित है का और भी भव्य रूप देखेंगे। 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही