भाजपा प्रतिनिधि मण्डल ने राज्यपाल से भेंट कर सरकार बनाने का दावा पेश किया

 योगी आदित्यनाथ कल दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ


अखिलेश पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार,

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। योगी आदित्यनाथ को भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से राजभवन में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट कर सरकार बनाने का दावा पेश किया।

राज्यपाल से मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मण्डल बताया कि आज लोकभवन में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लेकर योगी आदित्यनाथ को भारतीय जनता पार्टी का विधायक दल का नेता चुना गया है। पत्र में यह भी आग्रह किया गया है कि उक्त विषय के परिप्रेक्ष्य में योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में एवं उनके मंत्रिमण्डल के शपथ ग्रहण हेतु आवश्यक निर्देश जारी किये जाये।  

राज्यपाल ने उनके अनुरोध को स्वीकार करते हुये 25 मार्च 2022 को अपराह्न 03.15 बजे अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम लखनऊ में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन रखा है। राज्यपाल ने उनसे यह भी अनुरोध किया है कि अपने प्रस्तावित मंत्रिमण्डल के सहयोगियों को शपथ दिलाने हेतु उनकी सूची भी प्रस्तुत करें ताकि ‘भारत का संविधान’ के अनुच्छेद 164(1) के तारतम्य में शपथ दिलायी जा सके।

प्रतिनिधि मण्डल में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधा मोहन, केशव प्रसाद मौर्य, डॉ दिनेश शर्मा, सुरेश खन्ना, रघुवर दास, आशीष पटेल (अपना दल) आदि उपस्थित थे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही