भाषा विश्वविद्यालय की उद्यमिता कार्यशाला के चौथे दिन बैंक से ऋण स्वीकृति प्रक्रिया के बारे में दी गयी जानकारी

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय लखनऊ के वाणिज्य विभाग में संचालित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तत्वाधान में चल रही सात दिवसीय उद्यमिता कार्यशाला “अपना खुद का व्यवसाय बनाएं” के चौथे दिन के प्रथम तकनीकी सत्र में मुख्य वक्ता अभिषेक सीनियर मैनेजर केनरा बैंक ने ऋण स्वीकृति प्रक्रिया एवं भारत सरकार की ऋण से सम्बंधित विभिन्न योजनाओ के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि उद्यमिता समय की मांग है और युवा उद्यमी को दृढ़ संकल्प के साथ सफलता की ओर बढ़ना चाहिए।

कार्यशाला के दूसरे तकनीकी सत्र में सीए पवन तिवारी ने बताया कि व्यवसाय की शुरूआत में आने वाली विभिन्न बाधाओं का कैसे सामना करे, उन्होने प्रोजेक्ट रिपोर्ट निर्माण और व्यवसाय योजना के बारे में बताया। उन्होने जिज्ञासु विद्यार्थियों के प्रश्नों का उत्तर दिया और उन्हें सामाजिक-आर्थिक एवं व्यावसायिक प्रॉजेक्ट के लिए प्रोत्साहित किया। 

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के सह समन्वयक डॉ नीरज शुक्ल ने किया। कार्यक्रम में डॉ जै़बुन निसा, डॉ मनीष कुमार, आफरीन फातिमा, अनुभव तिवारी ने विशेष सहयोग दिया। विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम समन्वयक प्रो0 एहतेशाम अहमद ने कार्यक्रम उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही