उद्यमी में अनुशासन, ईमानदारी, नैतिकता आदि का होना बहुत जरूरी: ज़ुल्फ़िकार हुसैन

 भाषा विश्वविद्यालय में उद्यमिता कार्यशाला का दूसरा दिन

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के वाणिज्य विभाग के अन्तर्गत संचालित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के तत्वाधान में चल रही उद्यमिता कार्यशाला “अपना खुद का व्यवसाय बनाएं” के दूसरे दिन प्रथम तकनीकी सत्र में मुख्य वक्ता रियल इस्टेट के उद्यमी शिवशंकर अस्थाना ने रियल इस्टेट व्यवसाय की बारीकियों के बारे में विस्तृत चर्चा की। 

कार्यशाला के दूसरे तकनीकी सत्र में मुख्य वक्ता ज़ुल्फ़िकार हुसैन (संस्थापक पेपर जेट व सीईओ जुसेन कंसलटेंसी सर्विसेज एंड सेफ) ने कहा कि आप किसी भी व्यवसाय की शुरुआत करने से पहले स्वयं का मूल्यांकन अवश्य करें। साथ ही उन्होंने कहा कि एक उद्यमी में अनुशासन, ईमानदारी, नैतिकता आदि का होना बहुत जरूरी है। उन्होने यह भी कहा कि निरंतर कड़ी मेहनत से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। 

कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम के समन्वयक डॉ नीरज शुक्ल ने किया। कार्यक्रम में डॉ दुआ नकवी, डॉ जैबुन निसा एवं आफरीन फातिमा ने सहयोग दिया। कार्यक्रम में विशेष सहयोग विभाग के शोधार्थी ऐमन सिद्दीकी, मारिया बिंद सिराज, शिवम चतुर्वेदी, सैयद अली जुहैर जैदी का रहा। अंत में डॉ मनीष कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही