भारतीय समुद्री विशाल तट रेखा की सुरक्षा तंत्र को मजबूत करेंगी स्वदेशी निगरानी पोत

 रक्षा मंत्रालय ने स्वदेशी पोत के निर्माण के लिए जीएसएल के साथ अनुबंध पर किए हस्ताक्षर 

नई दिल्ली (नागरिक सत्ता)। रक्षा मंत्रालय ने भारतीय तटरक्षक बल के लिए गोवा शिपयार्ड लिमिटेड के साथ 473 करोड़ रुपये की लागत से आठ तीव्र निगरानी पोतों के निर्माण के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं। इस अनुबंध पर 28 मार्च 2022 को नई दिल्ली में संयुक्त सचिव समुद्री और प्रणाली दिनेश कुमार और जीएसएल के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक कोमोडोर बीबी नागपाल ने हस्ताक्षर किए।

जीएसएल खरीदें भारतीय-आईडीडीएम श्रेणी के तहत इन सतह प्लेटफार्मों का स्वदेशी रूप से डिजाइन विकास और निर्माण करेगी। ये आठ उच्च गति वाले पोत उथले जल में भी काम करने और विशाल तट रेखा के साथ सुरक्षा तंत्र को बढ़ाने की क्षमता के साथ भारतीय तट पर तैनात होंगे। आत्मनिर्भर भारत के उद्देश्यों को पूरा करते हुए यह स्वदेशी पोत निर्माण क्षमता को बढ़ावा देगा। साथ ही इस क्षेत्र में रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी करेगा।

वहीं यह अनुबंध भारत को एक रक्षा विनिर्माण केंद्र जो न केवल घरेलू बल्कि निर्यात बाजार की जरूरतों को भी पूरा करता है बनाने के सरकार के संकल्प को और अधिक बढ़ावा देगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही