भाषा विश्वविद्यालय में दीक्षांत 22 मार्च को, तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय में 22 मार्च को होने वाले दीक्षांत समारोह के लिए चल रही तैयारियों की समीक्षा हेतु कुलपति प्रो आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। 

बैठक में प्रो राय ने दीक्षांत की तैयारी से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने बताया कि सोमवार से इस संबंध में लगातार बैठक की जाएगी जिससे दीक्षांत समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि दूर दराज़ के मेडल प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के लिए यह व्यवस्था की जानी चाहिए कि वह दीक्षांत समारोह में ऑनलाइन माध्यम से जुड़ सकें । साथ ही उन्होंने परिसर की साज सज्जा के लिए भी अपने सुझाव दिए ।

भाषा विश्वविद्यालय की मीडिया प्रभारी डॉ तनु ढंग नें जानकारी देते हुए कहा कि दीक्षांत समारोह में 83 विद्यार्थी मेडल एवं 734 विद्यार्थीयों को डिग्री दी जाएंगी। इसके साथ ही 44 विद्यार्थियों को डिप्लोमा की उपाधि दी जाएगी। समारोह में 20 स्कूली बच्चे भी सम्मिलित होंगे जिन्हें विश्वविद्यालय द्वारा उपहार दिए जाएँगे।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही