स्वयं को हुनरमंद बनाकर रोजगार का सृजन करें: दीपक कुमार यादव

 राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का चौथा दिन

बाराबंकी (नागरिक सत्ता)। राम सेवक यादव परास्नातक महाविद्यालय चंदौली बाराबंकी में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में चौथे दिन ग्राम दुल्हे राज पुरवा व भटे हटा में कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनील वर्मा डॉ अरुणा सिंह के निर्देशन में शिविरार्थियों ने श्रमदान कर मंदिर परिसर का समतलीकरण एवं संपर्क मार्गों की सफाई की।

बौद्धिक सत्र में "रोजगार परक शिक्षा" विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जहांगीराबाद बाराबंकी यादव के प्राचार्य दीपक कुमार यादव ने कहा कि सबसे पहले आप लक्ष्य निर्धारित करें और उसके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करें। आज आईटीआई कौशल विकास कोर्स के माध्यम से स्वयं को हुनरमंद बना रहे हैं व स्वयं रोजगार का सृजन कर रहे हैं ।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरुणा सिंह ने कहा कि नई शिक्षा नीति के माध्यम से शिक्षा को रोजगार पर बनाया जा रहा है। इस विषय पर सुशील, पप्पी, सरोजिनी ने विचार रखे साथ मुख्य अतिथि से रोजगारपरक शिक्षा के बारे में संवाद किया।




टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही