बीआरडीपीजी कॉलेज के सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन

देवरिया (नागरिक सत्ता)। बीआरडीपीजी कॉलेज देवरिया के राष्ट्रीय सेवा योजना की बुद्ध इकाई, विवेकानंद इकाई, कबीर इकाई के सात दिवसीय शिविर जो साहू का टोला, बोडीया सुल्तान तथा औरा-चोरी में चल रहा था का आज सम्मापन हो गया। आज कार्यक्रम की शुरूआत  प्रत्येक दिवस की तरह राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत के साथ हुआ।

सात दिवसीय शिविर के समापन दिवस में मुख्य अतिथि डॉ आलोक कुमार पांडेय मुख्य चिकित्सा अधिकारी देवरिया, विशिष्ट अतिथि डॉ केडी तिवारी गुऑक्टा अध्यक्ष के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ शरद चंद्र मिश्रा प्राचार्य बीआरडीपीजी कॉलेज देवरिया ने किया। समापन समारोह में कुमारी प्रकृति पांडे द्वारा सातों दिन के कार्यकलापों की समीक्षा रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। मानसिक रोग विभाग देवरिया से आई कुमारी वर्षा सिंह एवं कुमारी निकिता पांडे ने तनाव को दूर करने के उपाय बताएं।

कार्यक्रम में स्वयंसेवकों एवं सेविकाओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, मेहंदी प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी आचल राजभर, द्वितीय स्थान पारुल तिवारी, तृतीय स्थान अनुष्का कुमारी ने प्राप्त किया तथा रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ऋषभ एवं उनकी टीम द्वितीय साक्षी गुप्ता एवं उनकी टीम को तृतीय स्थान मोनी तिवारी एवं उनकी टीम को प्राप्त हुआ।

नाटक में कुमारी तृप्ति त्रिपाठी, शांभवी दीक्षित, पल्लवी मिश्रा, दिव्यांका तिवारी, जागृति सिंह, अनुष्का कुमारी तथा मोनी तिवारी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर मोहक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को आज के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा पदक प्रदान कर सम्मानित किया गया सप्त दिवसीय विशेष शिविर में सर्वश्रेष्ठ स्वयंसेवक एवं सेविकाओं में क्रमशः अंकुश चौधरी एवं तृप्ति त्रिपाठी को सम्मानित किया गया। समापन समारोह के विशिष्ट अतिथियों का तीनों इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारियों डॉ ज्ञानेंद्र सिंह, डॉ केके ओझा, नरेंद्र कुमार द्वारा बैच लगाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर तथा शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ आलोक कुमार पाण्डेय ने कहा कि राष्ट्र निर्माण एवं विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं के समय रासेयो का विशेष महत्व एवं योगदान होता है। उन्होंने प्रतिभागियों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने का आशीर्वाद दिया। विशिष्ट अतिथि डॉ केडी तिवारी ने अपने उद्बोधन में रासेयो के प्रमुख उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए एकता की भावना के साथ कार्य करने का आशीर्वचन दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य ने सामुदायिक भावना कर्तव्य निष्ठा एवं सहयोग तथा रासेयो के मोटो ‘मैं नहीं आप‘ के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में योगदान पर बल दिया। कार्यक्रम का सफल संचालन तृप्ति त्रिपाठी एवं अंकुश चौधरी द्वारा किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही