भाषा विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों ने कोविड वैक्सीनेशन के लिए चलाया जागरूकता अभियान

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ नलिनी मिश्रा के मार्गदर्शन में ग्राम डिगुरिया में रहने वाले निवासियों के घरो में जाकर 12 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों तथा अन्य व्यक्तियों से कोविड वैक्सीनेशन की स्थिति ज्ञात की तथा वैक्सीनेशन के बारे में उन्हें जागरूक किया।

इकाई-4 द्वारा विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए ग्राम अल्लू नगर में कार्यक्रम अधिकारी डॉ अभय कृष्णा के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं रैली निकालकर गांव में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। 

साथ ही यूनिट-३ के स्वयं सेवकों द्वारा ककौली गांव में कार्यक्रम अधिकारी डॉ शचीन्द्र शेखर के नेतृत्व में गांव के मंदिरों में धर्मार्थ के प्रति लोगों के लगाव को देखते हुए वहां साफ सफाई एवं सेवा कर स्वच्छ भारत अभियान को सशक्त करने का कार्य किया। इस स्वच्छता अभियान के दौरान NSS समन्वयक डॉ नीरज शुक्ल तथा स्वयंसेवक आयुषी सक्सेना, पवन, कुनाल, एवं अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही