अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवसः सहना छोड़ तू कहना शुरू करती तो अच्छा थाः डॉ सुविद्या वत्स

 धरती से लेकर अंतरिक्ष तक महिलाओं ने अपना परचम लहराया फिर भी अस्तित्व की लड़ाई लड़नी पड़ती हैः डॉ अरूणा सिंह

बाराबंकी (नागरिक सत्ता)। राम सेवक यादव परास्नातक महाविद्यालय चन्दौली की राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर में पॉचवे दिन कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरूणा सिंह व डॉ सुनील कुमार वर्मा के निर्देशन में शिविरार्थियों ने दुल्हेराज पुरवा व भटेहटा गॉव की महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण और टीकाकरण कार्यक्रमों व योजनाओं की जानकारी देकर जागरूक किया। बौद्धिक सत्र में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ’’राष्ट निर्माण में महिलाओं की भूमिका’’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। 

मुख्य अतिथि के रूप में राजकीय बालिका इण्टर कालेज देवा बाराबंकी की प्रधानाचार्य डॉ सुविद्या वत्स ने कहा कि एक दौर ऐसा था कि राष्ट्रीय सेवा योजना में छात्रों की अपेक्षा छात्राओें की संख्या न के बराबर होती थी लेकिन आज शिविर में छात्राओं की संख्या छात्रों की अपेक्षा अधिक है। ये देखकर खुशी हो रही है कि आज महिलाएं जागरूक हो गई हैं। उन्होंने अपनी कविता ’इरादे कर बुलन्द तू, कहना शुरू करती तो अच्छा था, सहना छोड़, कहना शुरू करती तो अच्छा था।’’ के माध्यम से छात्राओं को जागरूक किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में कथक नृत्यांगना और सहायक प्राध्यापिका साक्षी त्रिपाठी ने कहा कि महिलाओं का समानता का दर्जा मिलेगा नहीं, उन्हें यह दर्जा स्वयं लेना पड़ेगा। सहायक प्राध्यापिका ज्योति सिंह ने कहा कि नारियों के बिना कोई घर, घर नहीं होता। आज महिलायें पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 अरूणा सिंह ने कहा कि कैसी विडम्बना है कि धरती से लेकर अंतरिक्ष तक ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहॉ महिलाओं ने अपना परचम न लहराया हो फिर भी उन्हें अपने अस्तित्व के लिए लड़ना पड़ता है। शिविरार्थियों में शिवानी, मोनी, नीतू, सुनील, ने सर्व शिक्षा अभियान, नारी रक्षा पर गीत गाकर, नाटक मंचन के द्वारा सभी को जागरूक किया।

टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

न्यूज़ पढ़ने और अपना विचार व्यक्त करने के लिए आपका हार्दिक आभार

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही