जो फिट है वही हिट है: डॉ विकास कुमार

देवरिया (नागरिक सत्ता)। बाबा राघव दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय देवरिया के सेवा योजना के विशेष शिविर के पांचवे दिन की शुरुआत अंकुश चौधरी, विकास मौर्य तथा निधि यादव व पल्लवी मिश्रा द्वारा गाए गए लक्ष्य गीत के साथ हुई।

तत्पश्चात महाविद्यालय को साफ-सफाई अभियान के द्वारा प्लास्टिक मुक्त किया गया। जिसमें तीनों इकाइयों से संबंध स्वयंसेवकों एवं सेविकाओं ने अपने अपने कार्यक्रम अधिकारियों डॉ ज्ञानेंद्र सिंह, डॉ केके ओझा, डॉ नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

आज के बौद्धिक सत्र में बीआरडीपीजी कॉलेज देवरिया के कृषि प्रसार विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ विकास कुमार ने फिट इंडिया आंदोलन के ऊपर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस मुहिम की शुरुआत हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई जिसका मकसद भारत के प्रत्येक नागरिक को स्वास्थ्य एवं फिट रखना है। डॉ कुमार ने बताया कि यदि जीवन में सफल होना है तो कुछ बड़ा करना होगा और बड़ा करने के लिए अथवा सफल होने के लिए शरीर का स्वास्थ्य एवं फिट होना बेहद जरूरी है क्योंकि यदि आप स्वस्थ हैं, फिट है तभी आपका तन और मन किसी भी कार्य को करने के लिए सक्षम होगा। अर्थात जो फिट है निश्चित रूप से वही हिट है और फिट रहने के लिए पानी से नहाने से काम नहीं चलता है बल्कि शरीर का पसीना बहाने वाले तथा पसीने से नहाने वाले ही बड़ा मुकाम हासिल करते हैं ।

इस अवसर पर डॉ भावना सिन्हा, डॉ अभिनव सिंह, डॉ ज्ञानेंद्र पाल सिंह, डॉ अमरेंद्र सिंह आदि शिक्षक तथा विद्यार्थियों में रजनीश, विकास, मनोज, पुनीत, अमित, अमन, शांभवी, अंकिता, शालिनी, मैत्रायी आदि उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही