भाषा विश्वविद्यालय के स्वयंसेवकों ने "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" विषय पर जागरूकता अभियान चलाया

 एनएसएस के सात दिवसीय शिविर का तीसरा दिन

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर में आज इकाई 1 के स्वयंसेवकों ने डॉ नलिनी मिश्रा के नेतृत्व में "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" विषय पर पोस्टर तथा स्लोगन बनाकर गोद लिए गए ग्राम लोखरिया में घर घर जाकर जागरूकता कार्यक्रम चलाया। ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं तथा बहनों को बेटियों को शिक्षित करने के महत्व को भी समझाया।

राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट 3 के स्वयंसेवकों ने ककौली गांव में खेल के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ शचीन्द्र शेखर ने ककौली गांव के छात्रों एवं युवाओं के साथ संवाद किया एवं उन्हें भारतीय खेलों के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन सब के साथ मिलकर के विभिन्न तरह के खेल खेले गये। इसके अलावा सरकारी खेल योजनाओं के बारे में युवाओं एवं विद्यार्थियों को बताया गया। कार्यक्रम में शोएब, अभिषेक, सत्यम, हसन, शाहबाज व अन्य छात्रों ने सहभागिता निभाई।



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही