विद्यार्थी जीवन एक तपस्या है: डॉ सत्या सिंह

 राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर का अंतिम दिन 

बाराबंकी (नागरिक सत्ता)। राम सेवक यादव परास्नातक महाविद्यालय चन्दौली की राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविर के समापन अवसर पर दुल्हेराज पुरवा में मुख्य अतिथि पूर्व पुलिस अधिकारी डॉ सत्या सिंह ने कहा कि विद्यार्थी जीवन एक तपस्या जिसमें अपने कर्मों की साधना करके हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। हमारे सपने वो हैं जो हमें सोने नहीं देते हैं। सपने वे नहीं है जो हम सोते हुए देखते हैं हमारी आधी आबादी नारी को समान अवसर मिलेगा तभी हमारे समाज का वास्तविक विकास होगा। इसके लिए पुरूष वर्ग को भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना होगा। सभी लोग समान रूप से मिलकर कार्य करेंगे तभी हमारे समाज की प्रगति सम्भव है।

महाविद्यालय के सचिव प्रबन्ध एसडी यादव ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में प्रतिभागी स्वयंसेवी छात्र-छात्राओं के व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास होता है। सभी शिविरार्थी समाज के नवनिर्माण में एक आदर्श नागरिक के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगें। सेवा में दृढ़ विश्वास है।

शासकीय अधिवक्ता राम लखन शुक्ला ने कहा कि विद्यार्थी जीवन हमारे जीवन का स्वार्णिम हिस्सा है, जिसमें हमें अपने व्यक्तित्व के बहुमुखी विकास का अवसर मिलता है।

महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ आरडी यादव ने सभा की अध्यक्षता की और कहा कि सत्यनिष्ठा व ईमानदारी से कर्म करके ही हम अपने जीवन के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। केवल सोचने व संसाधन जुटाने मात्र से हमें कुछ मिलने वाला नहीं। राष्ट्रीय सेवा योजना शिविराथियों को जीवन में आगे बढ़ने का बेहतर अवसर प्रदान करती है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ सत्या सिंह को अंगवस्त्र भेंट कर महाविद्यालय के सचिव प्रबन्धक एसडी यादव ने स्वागत किया। महाविद्यालय के अध्यक्ष डा आरडी यादव पुष्पगुच्छ व कोषाध्यक्ष चितरंजन सिंह यादव ने प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम अधिकारी डॉ अरूणा सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। तथा सात दिवसीय विशेष शिविर की विस्तृत आख्या प्रस्तुत की। शिविरार्थी सुशील व कविता ने शिविर के अपने अनुभवों को साझा किया। मोहित शुक्ला ने देशगीत प्रस्तुत कर लोगों को भाव विभोर कर दिया।

इस अवसर पर एडवोकेट मुकेश दीक्षित, एडवोकेट रामऔतार प्रजापति, कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनील कुमार वर्मा, डॉ रामफेर, सोनम यादव, उमेश चन्द्र सुनील आनन्द, अरविन्द कुमार, साक्षी त्रिपाठी, ज्योति सिंह, समेत समस्त शिविरार्थी मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही