आईईटी की दो छात्राएं अमेरिका के मॉर्गन स्टैनले इंटर्नशिप के लिए चयनित

 यह संयुक्त राज्य अमेरिका का प्रतिष्ठित इंटर्नशिप है

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। इस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी लखनऊ की दो छात्राओं को मॉर्गन स्टैनले इंटर्नशिप प्रदान किया गया है। संस्थान के निदेशक प्रो विनीत कंसल ने बताया कि यह इंटर्नशिप संयुक्त राज्य अमेरिका का प्रतिष्ठित इंटर्नशिप है।

संस्थान की बीटेक अंतिम वर्ष की आंशिक यादव और यशिका त्यागी को इस प्रतिष्ठित इंटर्नशिप के लिए चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि शनिवार को पूरे दिन 'टाइम्स स्क्वायर' बिल्डिंग के बिलबोर्ड पर दोनों की तश्वीरें प्रदर्शित की गई। उन्होंने कहा कि इस इंटर्नशिप के अंतर्गत छात्राओं को छह माह की इंटर्नशिप प्रदान की जाएगी।

उन्होंने कहा कि न्यूयार्क सिटी के टाइम्स स्क्वायर बिल्डिंग के बिलबोर्ड पर दोनों की तश्वीरें प्रदर्शित किया जाना प्रदेश, विश्वविद्यालय और संस्थान के लिए गर्व का विषय है। उन्होंने कहा आईईटी लखनऊ गुणवत्तापरक तकनीकी शिक्षा के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है। उसी का परिणाम है कि इस तरह की इंटर्नशिप छात्राओं को प्राप्त हो रही हैं।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही