शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित विधायकों का आमंत्रण पत्र ही प्रवेश पत्र का काम करेगा

प्रमुुख सचिव विधानसभा ने समस्त जिलाधिकारियों जारी किया दिशा निर्देश

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करने पर शपथ ग्रहण समारोह का एतिहासिक आयोजन 25 मार्च को अपराह्न 4 बजे अटल बिहारी बाजपेयी इन्टरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया जा रहा है। विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने नवनिर्वाचित विधायकों को प्रत्र लिखकर अवगत कराते हुए कहा है कि शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र विधानसभा सचिवालय के पटल कार्यालय से प्रदान किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आमंत्रण पत्र ही प्रवेश के लिए प्रवेश पत्र का काम करेगा। प्र्रदेश के समस्त जिलों के जिलाधिकारियों को सूचना सम्बन्धी दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही