एकेटीयू: कम्प्यूटेशनल इंटेलिजेंस पर तीसरा अन्तरराष्ट्रीय डाक्टरल सिम्पोजियम का आयोजन

लखनऊ (नागरिक सत्ता)। इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी लखनऊ में कैलेब्रिया विश्वविद्यालय इटली के संयुक्त तत्वावधान में आज संस्थान के निदेशक प्रो विनीत कंसल की अध्यक्षता में कम्प्यूटेशनल इंटेलिजेंस पर तीसरा अन्तरराष्ट्रीय डाक्टरल सिम्पोजियम का आयोजन किया गया।

यह कम्प्यूटेशनल इंटेलिजेंस पर डाक्टरल सिम्पोजियम संस्थान के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा आयोजित किया गया। अन्तरराष्ट्रीय सिम्पोजियम आयोजन का उद्देश्य कम्प्यूटेशनल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में शोध एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए कंप्यूटर विज्ञान के वैज्ञानिकों, आचार्यों, इंडस्ट्रियल एक्सपर्ट और शोध छात्रों को मंच प्रदान करना था। इस अन्तरराष्ट्रीय सिम्पोजियम में एकेटीयू के कुलपति प्रो पीके मिश्रा बतौर मुख्य अतिथि एवं प्रो वैलेंटीना एमिलिया बैलस, ऑरेल वैलिकु यूनिवर्सिटी ऑफ अराद, रोमानिया ने बतौर विशिष्ठ अतिथि प्रतिभाग किया।

संस्थान के निदेशक प्रो विनीत कंसल ने सिम्पोजियम में स्वागत करते हुए कहा कि संस्थान के कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग द्वारा कम्प्यूटेशनल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में शोध कार्यों को बढ़ावा देने लिए यह सिम्पोजियम आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संस्थान एमर्जिंग टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और कम्प्यूटेशनल इंटेलिजेंस जैसे प्रासंगिक शोध क्षेत्रों में नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है। इसी क्रम में संस्थान में ब्लाक चैन टेक्नोलॉजी में सेंटर फॉर एक्सीलेंस की स्थापना की गयी है। उन्होंने कहा कि संस्थान गुणवत्तापूर्ण शोध कार्यों को बढ़ावा देने के लिए ऐसे सिम्पोजियम प्रतिबद्धता से आयोजन करता रहेगा।   

एकेटीयू के कुलपति प्रो पीके मिश्रा ने कहा कि आईईटी लखनऊ द्वारा कम्प्यूटेशनल इंटेलिजेंस पर अन्तरराष्ट्रीय डाक्टरल सिम्पोजियम आयोजित किया जाना सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और डाटा साइंस के टूल और टेक्निक वर्तमान में हर क्षेत्र में अपनी उपयोगिता सिद्ध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कम्प्यूटेशनल इंटेलिजेंस विषय पर सिम्पोजियम आयोजित करने के लिए समन्वयन समिति बधाई की पात्र है।

डॉ पारुल यादव ने बताया कि सिम्पोजियम में 16 देशों के लगभग 260 प्रस्तुतियाँ प्राप्त हुई हैं। इसमें समीक्षा के बाद कुल 70 पेपर (केवल 27%) प्रकाशन के लिए स्वीकार किए गए हैं। सभी स्वीकृत पेपर स्कोपस, वेब ऑफ साइंस और कई अन्य में अनुक्रमित नेटवर्क और सिस्टम पर स्प्रिंगर लेक्चर नोट्स में प्रकाशित किए जाएंगे। एल्सेवियर, विले, एमडीपीआई और इंडर्साइंस आदि पत्रिकाओं में प्रकाशन के लिए आगे विस्तारित पत्रों पर विचार किया जाएगा।

सिम्पोजियम में प्रो डंडा बी. रावत हॉवर्ड यूनिवर्सिटी यूएसए, डॉ नीलम द्विवेदी कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी यूएसए और प्रो. यू-डोंग झांग यूनिवर्सिटी ऑफ लीसेस्टर यूके ने मुख्य रूप से कम्प्यूटेशनल इंटेलिजेंस क्षेत्र में हो रहे शोध कार्यों के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

प्रो डीएस यादव, एचओडी सीएसई, आईईटी लखनऊ ने सिम्पोजियम में प्रतिभाग करने वाले समस्त वैज्ञानिकों, शिक्षकों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। सिम्पोजियम का संचालन डॉ. उपेंद्र कुमार ने किया।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाषा विश्वविद्यालय में परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए उठाए गये कड़े कदम

यूपी रोडवेज: इंटर डिपोज क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कैसरबाग डिपो ने चारबाग डिपो को पराजित किया

भाजपा की सरकार ने राष्ट्रवाद और विकास को दी प्राथमिकताः नीरज शाही